मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अक्सर लाइमलाइट का हिस्सा बनी रहती हैं। कभी अपने बच्चों को लेकर तो कभी अपनी फोटोज को लेकर। लेकिन इस बार करीना कपूर किसी और वजह से ट्रोल हो रही हैं। करीना दूसरी बार मां बनने के बाद काम करने के लिए तैयार हैं। इससे पहले कि करीना स्क्रीन पर नजर आतीं, लोगों ने उनको निशाने पर ले लिया है। ट्विटर पर कई लोग करीना कपूर को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं। जिसके चलते #BoycottKareenaKhan जबरदस्त ट्रेंड होता दिखाई दे रहा है।
क्या है मामला
दरअसल, कुछ समय पहले ही मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि करीना, ‘रामायण’ पर आधारित आने वाली एक माइथोलॉजजिकल फिल्म में माता सीता का किरदार निभा सकती हैं। इस फिल्म में ‘रामायण’ को माता सीता के नजरिए से दिखाया जाएगा इस रोल के लिए मेकर्स ने जब करीना से संपर्क किया तो उन्होंने 12 करोड़ फीस के तौर पर मांग लिए। करीना आमतौर पर फिल्मों के लिए 6 से 8 करोड़ चार्ज करती हैं।
https://twitter.com/OfficiaIBakshi/status/1403603618217877506
https://twitter.com/AjinkyaHN/status/1403621480307429377
Kareena Khan can be replaced as Shurpanakha.
RT if you agree.#BoycottKareenaKhan pic.twitter.com/7Xow04Rgaj— ArupKabbo (@KabboArup) June 12, 2021
लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स
वहीं, करीना को लेकर इन रिपोर्ट्स के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स बुरी तरह भड़क गए और ट्विटर पर #BoycottKareenaKhan के जरिए उनका बहिष्कार करने लगे। लोगों का कहना है कि करीना इस पवित्र रोल के लिए ठीक नहीं हैं, उनकी जगह पर किसी और को यह रोल मिलना चाहिए। किसी ने कहा कि इस रोल के लिए कंगना रनौत सही रहेंगी तो किसी ने ये साफ-साफ कह डाला कि वो करीना को किसी कीमत पर इस रोल में स्वीकार नहीं करेंगे। करीना को ट्रोल करते हुए ट्विटर पर मीम्स की बाढ़ आ गई है और यूजर्स ने जमकर करीना की क्लास लगा दी है। कुछ यूजर्स ने तो स्पष्ट शब्दों में लिखा है, ‘सीता माता के किरदार के लिए करीना कपूर लायक नहीं हैं इसलिए इस ट्रेंड को फॉलो करें।’ वहीं फिल्म के राइटर के वी विजेंद्र प्रसाद का कहना है कि अभी ऐसी बातों पर भरोसा ना करें क्योंकि करीना अभी इस रोल के लिए फाइनल नहीं हुई हैं।