'Naagin' fame actress Anita said goodbye to acting

‘नागिन’ फेम एक्ट्रेस अनीता ने एक्टिंग को कहा अलविदा….

टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने अपने करियर को लेकर एक चौका देने वाला फैसला लिया है। उन्होंने कुछ समय पहले ही बेटे आरव रेड्डी को जन्म दिया है। उसके बाद से ही वो मदरहुड एंजॉय कर रही हैं। सोशल मीडिया पर अनीता आए दिन अपने बेटे के साथ क्यूट फोटोज और वीडियोज शेयर करती दिखाई देती हैं। इस बीच अनीता ने खुलासा किया है कि उन्होंने कुछ समय के लिए एक्टिंग से ब्रेक ले लिया है। फिलहाल वे अपना सारा ध्यान बच्चे की देखभाल में लगाएंगी।

पहले ही ले लिया था ये फैसला

अनीता हसनंदानी छोटे पर्दे के कई बड़े शोज का हिस्सा रह चुकी हैं। उन्होंने कुछ समय पहले एकता कपूर के सुपरनैचुरल सीरियल ‘नागिन’ में शानदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया था। वहीं, अब एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि- ‘मैंने तय किया था कि जब भी मेरा बच्चा होगा तो मैं इंडस्ट्री और अपने काम को छोड़ दूंगी। मैं अब केवल अपने बेटे की मां के रोल पर फोकस करना चाहती हूं’। अनीता और रोहित रेड्डी इसी साल फरवरी महीने में पेरेंट्स बने हैं। उनकी शादी 2013 में हुई थी। अनीता का बेटा आरव अभी 4 महीने का है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani)

कब वापस लौटूंगी?

अनीता ने कहा- ‘महमारी की वजह से नहीं बल्कि मैं तो वैसे ही इंडस्ट्री छोड़ने वाली थी। मैं घर पर अपने बच्चे के साथ रहना चाहती हूं। इमानदारी से कहूं तो काम अभी मेरे दिमाग में है ही नहीं। मैं वाकई नहीं जानती कि मैं कब वापस लौटूंगी’। उन्होंने ये भी बताया कि अभी वो थोड़ा-बहुत काम इसलिए कर रही हैं क्योंकि उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था।

Scroll to Top