OnePlus Nord CE 5G and OnePlus TV U1S will be launched in India today know the price

OnePlus Nord CE 5G और OnePlus TV U1S भारत में आज होंगे लॉन्च, जानिए कितनी हो सकती है कीमत

OnePlus आज भारत में अपने दो प्रोडक्ट्स OnePlus Nord CE 5G और OnePlus TV U1S को लॉन्च करने वाला है। नए Nord CE 5G को देश में OnePlus Nord के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया जा रहा है। इस फोन में ग्राहकों को 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा है। तो वहीं, नए स्मार्ट टीवी OnePlus TV U1S में Dynaudio स्पीकर्स मिलेंगे। OnePlus Nord CE 5G और OnePlus TV U1S दोनों ही Amazon के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। इन दोनों को वनप्लस समर लॉन्च इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा। कंपनी आज का लॉन्चिंग इवेंट आज शाम 7 बजे से शुरू होगा। इस इवेंट को आप कंपनी के सोशल मीडिया हैंडल पर लाइव देख सकते हैं।

OnePlus Nord CE 5G और OnePlus Nord TV U1S की कीमत

भारत में OnePlus Nord CE 5G फ़ोन की कीमत 22,999 रुपए हो सकती है। वहीं OnePlus Nord TV U1S के 50-इंच मॉडल की कीमत 37,999 रुपए होने का अंदाज़ा लगाया जा रहा है। इसके साथ ही यह भी अफवाह है कि इस नए टीवी के 55-इंच और 65-इंच वेरिएंट भी पेश किए जा सकते हैं।  स्मार्ट टीवी के 55-इंच वाले वर्जन की कीमत 45,999 रुपए और 65 इंच वाले मॉडल की कीमत 60,999 रुपए हो सकती है। एक टिप्स्टर ने हाल ही में ये भी सजेस्ट किया था कि OnePlus Nord TV U1S 65-इंच की कीमत 59,999 रुपये के अंदर रखी जा सकती है। OnePlus TV U1S एक ऑप्टिकल वेबकैम के साथ आ सकता है और ऐसी चर्चा है कि इसकी कीमत 5,000 रुपये रखी जा सकती है।

OnePlus Nord CE 5G के संभावित स्पेसिफिकेशंस

वनप्लस नोर्ड सीई 5जी में में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.43-इंच फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G SoC के साथ 8GB तक रैम और 128GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आ सकता है। फ़ोटो और वीडियो के लिए OnePlus Nord CE 5G में 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की बात कही गई है। कैमरा सेटअप में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर होने का अनुमान है। इसके अलावा, वनप्लस फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर होने की बात कही गई है। OnePlus ने हाल ही में Nord CE 5G के लिए 4,500mAh की बैटरी की पुष्टि की है। फोन में कंपनी का Warp Charge 30T Plus फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी शामिल होगा।

For More Details…

OnePlus TV U1S के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus टीवी बेजललेस डिजाइन के साथ आएगा और ये 4K रिजोल्यूशन ऑफर करेगा। साथ ही ये टीवी Dynaudio साउंड के साथ आएगा  और इसमें 30W स्पीकर्स और HDMI 2.0 पोर्ट्स दिए जाने की भी बात सामने आई है। इसमें HDR10+, HLG और MEMC सपोर्ट दिए जाने की भी चर्चा है।

Scroll to Top