Smartphones with best features available in less than Rs 10,000 range

10,000 रुपये की रेंज से भी कम में मिल रहे बेहतरीन फीचर्स वाले स्मार्टफोन

नई दिल्ली: अगर आप ऐसा मोबाइल फोन तलाश रहे हैं, जो बिना रुके गेमिंग का शानदार अनुभव दे सके और साथ ही आपकी पॉकेट पर भी भारी न पड़े तो आपकी यह तलाश यहां खत्‍म होती है. हम आपको बताने जा रहे हैं लॉन्‍च हुए ऐसे 6 मोबाइल फोन के बारे में जो परफॉर्मेंस के मामले में किसी हाई एंड मोबाइल फोन से कहीं कम नहीं हैं. इन फोन्स में शानदार कैमरा, डिस्प्ले और बैटरी के अलावा परफॉरमेंस भी दमदार है.

Realme C3

Realme C3 को कुछ महीने पहले ही लॉन्च किया गया था और यह फोन दो वेरिएंट के साथ आता है. 3 जीबी रैम / 32 जीबी स्टोरेज विकल्प के लिए आपको 7,999 रुपये और 4 जीबी रैम / 64 जीबी स्टोरेज विकल्प के लिए 8,999 रुपये खर्च करना होगा. यह फोन मीडियाटेक हीलियो जी 70 प्रोसेसर, 6.53 इंच के एचडी डिस्प्ले, एंड्रॉइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम, 5000mAh की और डुअल कैमरा सेटअप (12MP प्राइमरी सेंसर और 2MP सेकेंडरी सेंसर) के साथ आता है. फोन में सेल्फी के लिए फ्रंट में 5MP का कैमरा लगा है.


Realme Narzo 10A

इस मोबाइल फोन के 6.5 इंच आकर्षक डिस्‍प्‍ले ने सभी का ध्‍यान अपनी ओर खींचा.  खास बात यह है कि इसे ऐसे तैयार किया गया कि लगतार गेम खेलते हुए आपकी आंखें भी सुरक्षित रहें. कंपनी के मुताबिक मीडिया टेक हेलियो जी 70 प्रोसेसर है, जो गेमिंग का अच्‍छा अनुभव देता है। चिपसेट में हाई ग्राफिक्‍स सेटिंग इनबिल्‍ट यानी पहले से रखी गई हैं. साथ ही 5 हजार एमएएच की बैटरी में रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी है। 3 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्‍ट स्‍टोरेज वाले से फोन की कीमत है 8499 रुपए.

Realme C12

गेमिंग के लिए पसंद किए जा रहे फोन में लोकप्रिय नाम है Realme C12. कंपनी ने इसमें 6.5 इंच का फुल एचडी+एलसीडी डिस्‍प्‍ले दिया है. यह फोन कॉर्निंग गोरिल्‍ला ग्‍लास प्रोटेक्‍शन के साथ दिया है. इस मॉडल में मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर का इस्‍तेमाल हुआ है, यानी गेमिंग के दौरान आपको कोई दिक्‍कत नहीं आनी वाली है. 6000 MAH की बैटरी इस रेंज में आने वाले दूसरे फोन से इसे अलग पहचान दिलाती है. 3 GB रैम और 32 GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 8999 रुपए है.


Redmi 8

खूबसूरत डिजाइन के साथ आने वाली रेडमी 8 को बेहतरीन बिल्ड क्वालिटी के लिए पहचाना जाता है. इस फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है. इसके अलावा हैंडसेट 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. रेडमी 8 में आपको एचडी+ स्क्रीन मिलती है, लेकिन इसका प्रोसेसर रेडमी 7 की तुलना में थोड़ा कमजोर है. आप इस फोन पर गेम तो खेल पाएंगे. लेकिन ज्यादा पावरफुल ग्राफिक्स वाले गेम में इसकी परफॉर्मेंस पिछड़ जाएगी. कैमरा परफॉर्मेंस बाकी हैंडसेट जैसी ही है. इस फोन की कीमत 9,499 रुपये है.


Realme 5

इस फोन में आकर्षक क्रिस्टल पैटर्न है, जो नीले या बैंगनी रंग की ग्रडिएंट फिनिश के साथ आता है और यह अच्छी बिल्ड क्वालिटी के साथ आता है. इसमें शामिल 5000mAh की बैटरी अच्छा बैकअप देती है और स्नैपड्रैगन 665 भी अच्छा काम करता है. आपको 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा मिलता है, जो कम रोशनी में भी काफी अच्छा काम करता है. एक डेप्थ सेंसर, एक 8-मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी है, जो उपयोग करने में मजेदार है लेकिन क्वालिटी के मामले में इसे बेहतरीन नहीं कहा जा सकता है.


Vivo U10

वीवो का ये फोन स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर, 5000 mAh की बैटरी और तीन रियर कैमरे मिलते हैं. स्मार्टफोन 6.35 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है, जो काफी अच्छा है और स्मार्टफोन रोजमर्रा के काम को आसानी से संभाल लेता है. इसकी बैटरी लाइफ बहुत अच्छी है, लेकिन कैमरे औसत परफॉर्म करते हैं. 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला बेस वेरिएंट 10,000 रुपये में उपलब्ध है.

Scroll to Top