नई दिल्ली। भारत में अक्टूबर-नवंबर में प्रस्तावित टी-20 विश्वकप का आयोजन यूएई और ओमान में करने की तैयारी हो रही है, क्योंकि देश में कोविड-19 की मुश्किल स्थिति के कारण भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने आंतरिक रूप से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को इसकी तैयारी शुरू करने की सूचना दे दी है। इस टूर्नामेंट के लिए यूएई हमेशा पहला विकल्प था। अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में शुरू होने वाले विश्वकप के लिए अबू धाबी, दुबई और शारजाह के साथ ओमान की राजधानी मस्कट को चौथे स्थल के रूप में जोड़ा गया है। आईसीसी बोर्ड में इस घटनाक्रम से अवगत बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर बताया कि हां, बीसीसीआई ने आईसीसी बोर्ड की बैठक के दौरान औपचारिक रूप से अंतिम निर्णय लेने के लिए 4 सप्ताह का समय मांगा है, लेकिन आंतरिक रूप से उन्होंने कहा है कि वे मेजबानी के अधिकार रखना चाहेंगे और टूर्नामेंट के संयुक्त अरब अमीरात तथा ओमान में आयोजन पर कोई आपत्ति नहीं होगी।
ओमान में होंगे विश्वकप के पहले सप्ताह के मुकाबले
उन्होंने कहा कि 16-टीम की प्रतियोगिता के प्रारंभिक दौर के मैचों के लिए ओमान के मस्कट को विशेष रूप से मेजबान के तौर पर रखा गया है। इससे आईपीएल के 31 मैचों की मेजबानी करने वाले यूएई के तीन मैदानों को तरोताजा होने के लिए पर्याप्त समय मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि अगर आईपीएल 10 अक्टूबर तक खत्म हो जाता है तो यूएई में टी-20 विश्वकप के मैचों को नवंबर में शुरू किया जा सकता है। इससे वैश्विक प्रतियोगिता के लिए पिचों को तैयार करने के लिए 3 सप्ताह मिल जाएंगे।
आईपीएल:प्ले-आफ और फाइनल दुबई में कराने की तैयारी
बीसीसीआई आईपीएल के बचे 31 मैच यूएई में कराने का ऐलान कर चुका है। पे्रसिडेंट सौरव गांगुली समेत बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी लीग की तैयारियों को लेकर यूएई का दौरा भी कर चुके हैं और वहां के क्रिकेट बोर्ड के साथ प्लान तैयार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टूर्नामेंट का प्ले-आफ और फाइनल मुकाबले एक ही जगह खेले जा सकते हैं। इन मैचों के लिए बोर्ड की पहली पसंद दुबई बना हुआ है। इसके पीछे की वजह इसी साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप है।
इन वजह से बीसीसीआई बना रही योजना
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अगर भारत में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप यूएई में शिट हुआ, तो यहां के 3 में से 2 स्टेडियमों में वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू की जा सकेंगी। भारत और यूएई क्रिकेट बोर्ड इन स्टेडियमों को एक अक्टूबर को ही आईसीसी के हवाले कर सकता है। इसके अलावा पिछले साल यूएई में हुए आईपीएल के दौरान ज्यादातर टीमें दुबई में ही रुकी थीं। सिर्फ कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस की टीम ही अबुधाबी में रुकी थीं। ऐसे में दुबई में आखिरी फेज के मैच कराना और आसान हो सकता है।