Lowest corona cases after 2 months: 1.14 lakh new cases were found on Saturday 1.89 lakh were cured; 2677 people died

2 महीने बाद सबसे कम कोरोना केस: शनिवार को 1.14 लाख नए केस मिले, 1.89 लाख ठीक हुए; 2677 लोगों की मौत हुई

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार अब धीरे-धीरे कम होती जा रही है। रोजाना होने वाली मौतों के आंकड़े में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। शनिवार को देश में 1 लाख 14 हजार 460 नए कोरोना केस आए, 1 लाख 89 हजार 232 लोग कोरोना से ठीक हुए और 2677 संक्रमितों की मौत हुई। पिछले 24 घंटे में 77,449 एक्टिव केस कम हो गए हैं। इससे पहले इतने कम कोरोना केस 5 अप्रैल को (96,982) को आए थे।

वैक्सीनेशन अपडेट
आज देश में लगातार 24वें दिन कोरोना वायरस के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हुई है। 5 जून तक देशभर में 23 करोड़ 13 लाख 22 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 33 लाख 53 हजार 539 टीके लगाए गए। वहीं अबतक 36 करोड़ 47 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन 20.36 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 6 फीसदी से ज्यादा है।

आंकड़ों में कोरोना
कुल कोरोना केस- 2 करोड़ 88 लाख 9 हजार 339
कुल डिस्चार्ज- 2 करोड़ 69 लाख 84 हजार 781
कुल एक्टिव केस- 14 लाख 77 हजार 799
कुल मौत- 3 लाख 46 हजार 759

मध्यप्रदेश में कोरोना का हाल
राज्य में शनिवार को 718 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 2,225 लोग ठीक हुए और 38 की मौत हो गई। अब तक 7.84 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 7.64 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 8,295 लोगों की मौत हो चुकी है। 11,344 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

Scroll to Top