There may be delay in the decision on board examination, Education Minister Pokhriyal admitted to AIIMS

बोर्ड परीक्षा पर फैसले में हो सकती है देरी, शिक्षामंत्री पोखरियाल ऐम्स में भर्ती

केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को आज AIIMS में भर्ती कराया गया है। शिक्षामंत्री निशंक CBSE, ICSE समेत अन्‍य स्‍टेट बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं पर फैसला लेने वाले थे मगर आज 01 जून को पोस्‍ट कोरोना समस्‍याओं के चलते उनकी तबीयत बिगड़ गई है। पिछले माह हुई केंद्रीय मंत्रियों की बैठक के बाद उन्‍होंने कहा था कि शिक्षा मंत्रालय 01 जून को बोर्ड परीक्षाओं पर आधिकारिक घोषणा करेगा।

केंद्र सरकार ने कल 31 मई को सुप्रीम कोर्ट से परीक्षाओं पर निर्णय लेने के लिए 2 दिनों का समय मांगा था। शिक्षा मंत्रालय को गुरुवार 03 जून तक अपना अंतिम निर्णय कोर्ट को देना है मगर शिक्षामंत्री की तबीयत बिगड़ने के बाद अब फैसले में देरी हो सकती है।

देशभर के छात्र आज शिक्षामंत्री की तरफ से किसी आधिकारिक घोषणा का इंतजार कर रहे थे मगर अब उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद ऐसा होना मुश्किल दिख रहा है। शिक्षामंत्रालय अब अपना जवाब सुप्रीम कोर्ट को 03 जून तक देगा जिसके बाद ही कोई फैसला हो सकेगा।

Scroll to Top