congratulation! You have won the Paytm scratch card: this is a new way of looting, instructing Paytm users to be careful

बधाई हो! आपने पेटीएम स्क्रैच कार्ड जीता है: यह है लूटने का नया तरीका, Paytm यूजर्स को सावधान रहने की हिदायत

नई दिल्ली। डिजिटल पेमेंट ऐप्स से लोगों के लिए पेमेंट करना आसान हो गया है। लेकिन जिस तेजी से डिजिटल पेमेंट ऐप्स का इस्तेमाल बढ़ा है, उतनी ही तेजी से साइबर फ्रॉड के मामलों में भी बढ़ोतरी हुई है। पॉप्युलर पेमेंट ऐप Paytm भी इससे अछूता नहीं है। ऐसे में लोगों को और भी सावधानी बरतने की जरूरत है। जालसाज अक्सर आकर्षक ऑफर दिखाकर लोगों को लूटने का काम करते हैं। पेटीएम यूजर्स को चूना लगाने के लिए कई तरह के ऑफर निकाल रहे हैं। अब एक नए कैशबैक ऑफर के जरिए Paytm यूजर्स को शिकार बनाया जा रहा है। अगर आप भी पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं तो इस नए स्कैम से बचकर रहने की जरूरत है।

नया Paytm Cashback Scam
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, कई यूजर्स को क्रोम ब्राउजर पर पेटीएम कैशबैक का नोटिफिकेशन मिल रहा है। इसमें लिखा होता है, ‘Congratulations! you have won Paytm Scratch Card’ (बधाई हो! आपने पेटीएम स्क्रैच कार्ड जीता है)। एक बार जब यूजर नोटिफिकेशन पर क्लिक करता है, तो पेटीएम-कैशफ़र [डॉट] कॉम वेबसाइट खुल जाती है।

यह वेबसाइट दिखने में पूरी तरह से पेटीएम की ऑफिशियल साइट जैसी ही है। लेकिन असल में यह एक फर्जी वेबसाइट है। वेबसाइट पर एक कूपन बना दिखता है, जिसे स्क्रैच करने पर कैशबैक की रकम दिखाई जाती है। यह राशि हर बार अलग हो सकती है। हमारे मामले में इसमें 2577 रुपये का कैशबैक दिखाया गया है। इसके ठीक नीचे आपको Send Reward to Paytm बटन भी दिया गया है। अगर आप इसमें बताए गए सभी स्टेप्स फॉलो करेंगे तो आपका अकाउंट खाली हो सकता है।

टारगेट पर हैं मोबाइल यूजर्स 
रिपोर्ट में कहा गया है कि यह स्कैम केवल मोबाइल फोन पर काम करता है, जिसका मतलब है कि वेबसाइट के पीछे के स्कैमर्स का लक्ष्य मोबाइल यूजर्स को निशाना बनाना है। खबर लिखते समय, कंप्यूटर ब्राउजर में यूआरएल टाइप करने से सीधे ऑफिशियल पेटीएम वेबसाइट खुल रही है। हालांकि हम यूजर्स को सलाह देंगे कि वे इस धोखाधड़ी वाली साइट पर न जाएं।

Scroll to Top