Anushka Sharma and Virat Kohli's daughter Vamika will have to wait to catch a glimpse, revealed during the Ask Me Anything session

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की बेटी वामिका की झलक देखने के लिए करना पड़ेगा इंतजार, Ask Me Anything सेशन के दौरान किया खुलासा

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इसी साल माता- पिता बने हैं। अनुष्का शर्मा ने साल की शुरुआत में ही बेटी को जन्म दिया था। जिसके बाद से ही दोनों काफी चर्चा में रहे। दोनों की बेटी वामिका की पहली झलक पाने के लिए फैंस काफी बेताब हैं। साथ ही फैंस उसके नाम का मतलब भी जानना चाहते हैं। लेकिन विराट कोहली ने फैन्स की उन उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।

हाल ही में विराट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए फैंस के साथ सवाल- जवाब का सिलसिला शुरू किया। Ask Me Anything सेशन के दौरान एक यूजर ने विराट से बेटी के नाम का मतलब पूछा और ये भी पूछा कि वो बेटी का चेहरा कब दिखाने वाले हैं।

इस सवाल के जवाब में विराट ने कहा, वामिका देवी दुर्गा का एक नाम है। नहीं, हमने (विराट और अनुष्का) एक जोड़े के तौर पर ये तय किया है कि हम अपनी बच्ची को सोशल मीडिया पर सामने नहीं लाएंगे, जब तक उसे खुद सोशल मीडिया की समझ नहीं होती और जब तक वो खुद इस प्लेटफॉर्म पर दिखाई देने में कम्फर्टेबल ना हो जाए तब तक हम उसकी कोई तस्वीर शेयर नहीं करेंगे। विराट कोहली का ये जवाब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यूजर्स इसे पसंद भी कर रहे हैं।

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने साल 2017 में शादी की थी। शादी के तीन साल बाद 11 जनवरी 2021 में अनुष्का ने बेटी वामिका को जन्म दिया है। बेटी के जन्म के बाद से अब तक दोनों ने बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है। इससे पहले भी विराट और अनुष्का ने मीडिया कवरेज से परेशान होकर तमाम जर्नलिस्ट से अपील की थी कि वो खुद अपनी बेटी का चेहरा दिखा देंगे जब ठीक रहेगा। ऐसे में उनका पीछा ना करें और उनकी प्राइवेसी का ध्यान रखें।

Scroll to Top