एक्ट्रेस हिना खान हाल ही में मुश्किल दौर से गुजरी हैं. मगर प्रोफेशनल फ्रंट पर वो पूरी तरह से सक्रिय हैं और इसके साथ कोई समझौता नहीं करना चाहतीं. भले ही एक्ट्रेस को बीते कुछ समय में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पहले हिना खान के पिता का निधन हो गया उसके बाद वह कोरोना संक्रमित पाई गईं. मगर इस दौरान हिना खान को उनके फैंस से बहुत मदद मिली. इसी का नतीजा है कि हिना खान एक बार फिर से अपने फैंस के लिए नया म्यूजिक वीडियो लेकर आ रही हैं. इसमें वे टीवी के जाने-माने एक्टर शाहीर शेख के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. अब इस म्यूजिक वीडियो का फर्स्ट लुक भी सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया है.
हिना खान और शाहीर शेख के म्यूजिक वीडियो बारिश बन जाना का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है. इस पोस्टर में देखा जा सकता है कि कैसे दोनों एक दूसरे को गले लगाए नजर आ रहे हैं. कपल की शानदार बॉन्डिंग ने फैंस की उत्सुकता को बढ़ा दिया है. फैंस, कपल का वीडियो देखने के लिए बेकरार हो रहे हैं. वैसे इसके रिलीज में अब ज्यादा दिन भी नहीं रह गए हैं. 3 जून 2021 को म्यूजिक वीडियो रिलीज किया जाएगा.
View this post on Instagram
शाहीर-हिना ने शेयर किया वीडियो
शाहीर शेख ने बारिश बन जाना का पहला लुक शेयर करते हुए लिखा कि आइए इस मानसून को प्यार से भर देते हैं. #BaarishBanJaana 3 जून को @vyrloriginals पर रिलीज किया जाएगा. आप लोग इसे लेकर कितना एक्साइटेड हैं? वहीं हिना खान ने भी इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा कि बारिश के मेकर्स एक और मॉनसून मेलोडी लेकर तैयार हैं. आप लोग इसे लेकर कितना एक्साइटेड हैं. शाहीर और हिना के पोस्टर शेयर करने के साथ ही फैंस इसपर हार्ट इमोजी शेयर करते नजर आए. जो इस बात का संकेत हैं कि इस म्यूजिक वीडियो को देखने को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है.
पिछला म्यूजिक वीडियो भी रहा दमदार
बता दें कि सोशल मीडिया पर हिना खान की पॉपुलैरिटी बहुत तगड़ी है. इससे पहले एक्ट्रेस के म्यूजिक वीडियो Patthar Wargi को भी फैंस का बहुत प्यार मिला था. अब इस वीडियो को लेकर भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है. गाने को कश्मीर की वादियों में शूट किया गया था. अब देखने वाली बात ये होगी कि बारिश बन जाना में हिना और शाहीर का रोमांस लोगों को कितना पसंद आता है.