जहां, कोरोनाकाल में लॉकडाउन के छह माह बाद दिवाली के मौके पर बॉलीवुड फैंस का मनोरंजन करने फैमिली एंटरटेनमेंट फिल्म सूरज पर मंगल थिएटर्स में ब्रेक होने जा रही है। कोरोना के चलते हजारों मौतें और लाखों मरीजों की पीड़ा और लॉकडाउन की बंदिश से परेशान बॉलीवुड फैंस को गुदगुदाने के दिन लौटने वाले हैं। भले ही ओटीटी के जरिए वेबदुनिया पर बॉलीवुड फिल्मों का दखल बना रहा है, लेकिन थिएटर में फिल्म का मजा रियल फैंस को अब तक नहीं मिला। ऐसे में हंसी और मनोरंजन से भरपूर इंटरटेनर की कमी दूर करने के लिए ज़ी स्टूडियोज ने कॉमेडी फिल्म सूरज पर मंगल भारी का पोस्टर लॉन्च करते हुए रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है।