CBSE will conduct tele counseling an initiative launched for students of 10th and 12th

CBSE करेगा टेली काउंसलिंग, 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए शुरू की गई पहल

भोपाल | CBSE 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) शुरू करने जा रहा है टेली-काउंसलिंग। 24 मई से शुरू होगी ये सुविधा। छात्र और उनके अभिभावक टॉल-फ्री नंबर 1800-11-8004 पर कॉल करके टेली-काउंसलिंग की सुविधा ले सकते हैं। इसके पहले सीबीएसई ने दोस्त फॉर लाइफ नाम की ऐप लॉन्च की थी जिससे बोर्ड के छात्रों की इस महामारी में मनोसामाजिक दशा को स्वस्थ रखा जा सके। इस ऐप को घर के अंदर छात्रों और उनके अभिभावक की सुविधा के हिसाब से बनाया गया है।

दोस्त फॉर लाइफ ऐप पर 87 एक्सपर्ट के अलावा 24 प्रिंसिपल, सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों के काउंसलर और एक्सपर्ट छात्रों के लिए सोमवार से शुक्रवार, सुबह 9:30 से शाम 5:30 बजे तक उपलब्ध रहते हैं।

इसके साथ ही लाइव काउंसलिंग हफ्ते में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को आयोजित किया जाएगा। लाइव काउंसलिंग निशुल्क होगी जो कि विभिन्न एक्सपर्ट और काउंसलर द्वारा संचालित किया जाएगा। इस साल 83 वॉलंटियर्स में से 66 भारते से हैं।

Scroll to Top