मैड्रिड। एटलेटिको मैड्रिड ने 11वीं बार स्पेनिश लीग ला लीगा का खिताब जीत लिया है। उन्होंने शनिवार को लीग के आखिरी दिन रियल वलाडोलिड को 2-1 से हराकर 7 साल बाद ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इसके पहले 2013/14 में एटलेटिको ने खिताब जीता था। हालांकि, रियाल मैड्रिड भी विल्लारियल के खिलाफ अपना मुकाबला 2-1 से जीतने में कामयाब रही। बता दें कि ला लीगा में पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर रहने वाली टीम टाइटल अपने नाम करती है। ऐसे में दूसरे नंबर पर मौजूद रियाल मैड्रिड को चाहिए था कि एटलेटिक अपना मैच हार जाए। पर ऐसा नहीं हुआ। एटलेटिको के 38 मैच में 86 पॉइंट हैं। जबकि, रियाल के इतने ही मैच में 84 पॉइंट हैं। ट्रॉफी जीतने के बाद सीजन के सबसे कामयाब प्लेयर रहे एटलेटिको के स्टार स्ट्राइकर लुइस सुआरेज रो पड़े। उन्हें पिछले सीजन के बाद बार्सिलोना ने टीम से निकाल दिया था। वहीं, स्पेन की राजधानी मैड्रिड में जश्न मनाने के दौरान एटलेटिको के 14 साल का एक फैन की मौत हो गई।
हाफ टाइम तक 1-0 से आगे था वलाडोलिड
वलाडोलिड ने पहले हाफ में ही बढ़त ले ली थी। मैच के 18वें मिनट में वलाडोलिड के आॅस्कर प्लानो ने गोल दागा। हाफ टाइम तक स्कोर 1-0 ही रहा। इसके बाद दूसरे हाफ में एंजेल कोरिया ने 57वें और लुइस सुआरेज ने 67वें मिनट में गोल दाग टीम को 2- 1 की बढ़त दिला दी। फुल टाइम तक एटलेटिको यह बढ़त बनाने में कामयाब रही।
सुआरेज ने 32 मैच खेले और 21 गोल दागे
सुआरेज ने इस सीजन एटलेटिको के लिए ला लीगा में 32 मैच खेले और 21 गोल दागे। वहीं, 3 असिस्ट भी उनके नाम रही। 79%मैचों में वे एटलेटिको के स्टार्टिंग-11 में रहे। यह दूसरी बार है जब बार्सिलोना से निकलते ही अगले सीजन में उस खिलाड़ी ने एटलेटिको को चैंपियन बनाया हो। इससे पहले 2012 में डेविड विया को बार्सिलोना ने निकाल दिया था। वे एटलेटिको में गए और 2013 में टीम ने ला लीगा ट्रॉफी अपने नाम की।
एटलेटिको के कामयाब कोच बने डिएगो सिमोन
एटलेटिको मैड्रिड के कोच डिएगो सिमोन का यह पिछले 9 सीजन में दूसरा ला लीगा खिताब है। 2011 में उनके कोच बनने से पहले टीम ला लीगा पॉइंट्स टेबल में 9वें और 7वें नंबर पर रही थी। उनके कोच बनने के बाद 2 ट्रॉफी के साथ-साथ टीम कभी भी टॉप-3 से नीचे नहीं रही है।