मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान आज बर्थडे है। सुहाना फिल्म इंडस्ट्री की हिट एंड फिट स्टारकिड्स में से एक हैं। आज सुहाना अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ वह अपना 21वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर सुहाना के दोस्त और उनके फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर बर्थडे विश कर रहे हैं। वहीं उनकी मां गौरी खान ने भी बेटी को विश करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है।
बेटी के लिए मां का पोस्ट
गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुहाना की एक खास तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में सुहाना पोल्का डॉट ड्रेस में हैंडबैग लेकर बैठी नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए गौरी खान ने कैप्शन में लिखा, ”हैपी बर्थडे… तुम्हें आज, कल और हमेशा प्यार मिलेगा।’ गौरी के विश के जवाब में सुहाना ने ‘आई लव यू’ लिखा है।
View this post on Instagram
एक्ट्रेस बनना चाहती हैं सुहाना
सुहाना ने लंदन के आर्डिंग्ली कॉलेज (Ardingly College) से ग्रेजुएशन की है। इसके बाद वो न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से एक्टिंग का कोर्स कर रही हैं। इन दिनों सुहाना न्यूयॉर्क में ही हैं। सुहाना आगे चलकर एक एक्ट्रेस बनना चाहती हैं। उनकी एक शॉर्ट फिल्म भी रिलीज हो चुकी है। जिसमें उनके अभिनय को काफी सराहा गया था। शाहरुख खान भी अपने कई इंटरव्यू में कह चुके हैं कि सुहाना की रुचि एक्ट्रेस बनने में है जबकि उनका बेटा आर्यन निर्देशन के क्षेत्र में जाना चाहता है।
सुहाना की फैन फॉलोइंग
बॉलीवुड में डेब्यू से पहले ही सुहाना की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है। सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट की वजह से चर्चा में रहती हैं। उनकी तस्वीर सोशल प्लेटफॉर्म पर आते ही वायरल हो जाती हैं। वहीं फैंस को उनकी तस्वीरों और वीडियो का बेसब्री से इंतजार रहता है।