Uttar Pradesh government orders, school fees will not be increased in academic session 2021-22

उत्तर प्रदेश सरकार ने दिए आदेश, एकेडमिक सेशन 2021-22 में नहीं बढ़ेंगी स्कूलों की फीस

उत्तर प्रदेश। कोरोना के कारण एक साल से ज्यादा से स्कूल, कॉलेज बंद हैं। ऑनलाइन क्लास के सहारे बच्चे पढ़ाई पूरी कर रहे हैं। लेकिन बच्चों की फीस में कोई कटौती नहीं आई है। इसी चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। आने वाले एकेडमिक सेशन 2021-22 के लिए सभी बोर्ड स्कूलों की फीस में बढ़ोत्तरी नहीं कर सकते। उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि इस विषम परिस्थिति से हर एक इंसान गुजर रहा है। कई परिवारों की आर्थिक स्थिति भी प्रभावित हुई है। इसी कारणवश यह फैसला लिया गया है।

उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों को आदेश दिए गए हैं कि इस साल के लिए फीस में कोई बढ़ोत्तरी नहीं होगी। इसी के साथ केवल एकेडमिक फीस ली जाएगी, एक्ट्रा करिकुलम और यातायात के लिए चार्ज नहीं किया जाएगा।

इसके अलावा यदि कोई अभिभावक तीन महिने की फीस एक साथ जमा करने में असमर्थ हैं, उन्हें एक साथ फीस जमा करने के लिए दबाव नहीं बनाया जाए और सुविधा अनुसार फीस जमा करने की छूट प्रदान करें।

Scroll to Top