Uddhav government strict on sexual exploitation of infected women, panic button will be installed in every ward

संक्रमित महिलाओं से यौन शोषन पर सख्त हुई उद्धव सरकार, हर वार्ड में लगेगा पैनिक बटन

महाराष्ट्र। कोरोना संक्रमण से जूझ रही महिलाओं से अस्पताल में दुष्कर्म के मामलों को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने सख्त कदम उठाया है। राज्य सरकार ने गुरुवार को एसोपी जारी की है। उद्धव सरकार ने ये एक्शन अस्पतालों के करोना वार्डों में इलाज करा रही महिलाओं की यौन उत्पीड़न की शिकायतों के बाद लिया है। 19 सूत्रीय SOP को राज्यभर में तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

सरकार द्वारा जारी एसओपी के मुताबिक, अस्पताल के हर कोरोना महिला वॉर्ड में अब पैनिक अलार्म बटन लगाए जाएंगे। इसके साथ ही सीसीटीवी लगाने और महिला संक्रमित मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाने और वार्ड में महिला मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति को अनिवार्य कर दिया गया है। सरकार ने ये सख्त कदम महिला कोरोना मरीजों की दुष्कर्म और छेड़छाड़ की शिकायतों के बाद उठाए हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का इलाज करा रही महिलाओं के साथ अस्पताल में दुष्कर्म के कई मामले सामने आ चुके है। जुलाई 2020 से लेकर अब तक बहुत से ऐसे मामले सामने आए हैं। 4 मार्च को औरंगाबाद के एक कोरोना सेंटर से भी इसी तरह का मामला सामने आया था। यहां पर एक डॉक्टर ने मरीज के साथ रेप की कोशिश की थी। खबर के मुताबिक महिला कोरोना संक्रमित थी। उसका इलाज पदमपुरा कोरोना सेंटर में चल रहा था।

Scroll to Top