दीपावली के लिए पेंट से लेकर हार्डवेयर सेक्टर की कंपनियां कोविड- 19 प्रोटेक्शन का फॉर्मूला लेकर बाजार में उतरी हैं। पेंट कंपनियां सिल्वर आइल कोटिंग से 99 फीसदी तक वायरस खत्म करने का दावा कर रही हैं तो अस्पतालों में इस्तेमाल होने वाले माइका (लेमिनेट्स) घरों के फर्नीचर के लिए भी उपलब्ध हैं। कोविड संक्रमण ने हेल्थ और हाइजिन सेग्मेंट को नए और इनोवेटिव प्रोडक्ट्स के साथ पेश करने के लिए प्रोत्साहित किया है। शहर के इंटीरियर डिजाइनर्स के मुताबिक दीपावली पर हमेशा लोग पुराना सामान या धूल- मिट्टी साफ करते थे, लेकिन इस साल वे वाकई में हाइजीन वाली सफाई कर रहे हैं, ताकि कीटाणु भी खत्म हो जाएं। घरों को पुताई से पहले सेनेटाइज कराया जा रहा है। घर की सतह पर भी वायरस न रहे, इसलिए पुताई कराई जा रही है। वहीं एंटी- बैक्टीरियल पेंट, जो कि पिछले सालों में बाजार में रहा अब जाकर लोगों की डिमांड में उतरा है। अभी तक इस तरह के पेंट की मांग नहीं थी क्योंकि लोगों इसकी जरूरत महसूस नहीं होती थी। लेकिन इस साल यह पेंट जबरदस्त डिमांड में है, क्योंकि यह दावा करता है कि यह कीटाणु व कीट-पतंगों को घर में नहीं आने देता।
घर को जर्म फ्री करने के लिए करा रहे कलर
जून तक लोगों ने सोचा था कि इस साल पुताई नहीं कराएंगे, लेकिन फिर लोगों को महसूस हुआ की घर को जर्म फ्री करना है। कंपनियों ने अपने एंटी- बैक्टीरियल पेंट और कैंपेन लाकर लोगों को बताया कि यह पेंट सुरक्षित रखेंगे। घर की हाईजीन की चिंता ऐसी है कि लोग खरीदरी पर भले खर्च कम करें लेकिन, हाइजीन को लेकर सतर्क हैं। वे सेनेटाइजेशन और नई तकनीक से बने पेंट और माइका, डोर हैंडल पर खर्च करने को तैयार हैं। मकसद! ऊपरी नहीं, बल्कि कीटाणुओं को अंदर से खत्म करना है।
जर्म्स फ्री माइका
जर्म्स फ्री माइका अभी तक हॉस्पिटल्स और इंडस्ट्री में यूज की जाती थी, क्योंकि इसमें हाथों से जर्म्स माइका पर ट्रांसफर नहीं हो पाते थे। नैनो टेक्नोलॉजी पर बेस्ड यह माइका अभी तक सिर्फ वॉइट और ग्रे कलर में आती थी, लेकिन कोरोना के बाद से कंपनियों ने इसे हाउस होल्ड यूज के लिए बनाना शुरू कर दिया है, ताकि टेबल टॉप से लेकर फर्नीचर के सरफेस पर इसे लगाया जाए। यह इतनी मिरर फिनिश होती है कि जर्म्स इस पर टिक नहीं पाते ।
डोर हैंडल कवर
अभी तक हैंडल्स के लिए कोई नई टेक्नोलॉजी नहीं आई है, लेकिन डोर हैंडल कवर काफी ट्रेंड कर रहे हैं। इंटीरियर डेकोरेटर्स इन्हें तैयार करवा रहे हैं। घरों में इन्हें दरवाजों के हैंडल पर लगाया जाता है। साथ ही आफिस और शोरूम में भी यूज हो रहे हैं, क्योंकि इन्हें हर दिन वॉश किया जा सकता है। कॉटन के भीतर फोम लगे यह हैंडल वायरस से बचाव के लिए हैं, ताकि कोई संक्रमित छू भी ले तो यह वॉश हो जाएं।