Petition filed in Delhi High Court seeking ban on clinical trial of covaxine on children aged 2 to 18 years

2 से 18 साल के बच्चों पर कोवैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल पर रोक लगाने की मांग, दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की याचिका

दिल्ली। दिल्ली हाई कोर्ट ने एक याचिका पर केंद्र सरकार और डीसीजीआई को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है, जिसमें भारत बायोटेक की ‘कोवैक्सीन’ के 2 से 18 साल के बच्चों पर क्लीनिकल ट्रायल के लिए अनुमति रद्द करने की मांग की गई है। हालांकि कोर्ट ने ट्रायल पर अंतरिम रोक नहीं लगाई है और 15 जुलाई तक याचिका पर रुख स्पष्ट करने को कहा है। कोर्ट ने भारत बायोटेक को भी नोटिस जारी की है।

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले लगतार तीसरे दिन 3 लाख से कम आए हैं। हालांकि देश में पहली बार एक दिन में 4,529 मौतें दर्ज की गई हैं। कई राज्यों में नए केस की संख्या कम आ रही हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, बिहार, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के मामलों में कमी आई है और संक्रमण दर भी कम हुई है। मंगलवार को तमिलनाडु में सबसे ज्यादा तमिलनाडु में 33,059, केरल में 31,337, कर्नाटक में 30,309 और महाराष्ट्र में 28,438 नए मामले दर्ज किए गए।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट (कुल जांच में संक्रमित पाए जाने वालों का प्रतिशत) घटकर 16.9% हो गई है। वहीं 1 लाख से अधिक एक्टिव केस अब सिर्फ 8 राज्यों में रह गए हैं। सरकार के मुताबिक, 8 राज्य ही ऐसे हैं जहां हर रोज 10,000 से अधिक मामले आ रहे हैं। देश में अब तक 18.58 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई गई है, जिसमें 4.22 करोड़ से ज्यादा लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है.

 

Scroll to Top