उज्जैन. यहां मक्सी रोड पर बुधवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दंपती और उनके बच्चों को टक्कर मार दी। हादसे में तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल भेजा गया।
हादसा पंवासा थाना क्षेत्र में हुआ। वमार्जी का कुआं क्षेत्र के रहने वाले अवतार सिंह अपनी पत्नी पूनमबाई के साथ उज्जैन के गोपालपुरा इलाके की तरफ आ रहे थे। उनके साथ मेघा 7 साल, शानवी 4 साल और एक दो महीने का बालक भी था।
पुलिस के मुताबिक, दोपहर 2 बजे पांड्याखेड़ी चौराहे पर पीछे से आ रहे डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में मेघा, शानवी और बालक की मौत हो गई। पुलिस ने डंपर जब्त कर लिया। चालक फरार हो गया है। डॉक्टर्स ने बताया कि हादसे में घायल अवतार और उसकी पत्नी पूनमबाई की हालत गंभीर है।
मक्सी रोड पर 10 दिन पहले भी हादसा हुआ था
मक्सी रोड पर इसी इलाके में 10 दिन पहले भी हादसा हुआ था। एक दूध टैंकर को ट्रक ने टक्कर मार दी थी। हालांकि इसमें किसी की जान नहीं गई थी, टैंकर का चालक घायल हो गया था।