Yellow alert issued possibility of heavy rain and cyclone in these states between May 13 and 15

येलो अलर्ट जारी, इन राज्यों में 13 से 15 मई के बीच भारी बारिश और चक्रवात की संभावना

भारतीय मौसम विभाग ने पश्चिमी तट में रविवार को चक्रवाती तूफान आने की संभावना जतायी है। साथ ही मंगलवार को पूर्वी मध्य अरब सागर पर साइक्लोन बध सकता है. बताया जा रहा है कि चक्रवात के बन जाने के बाद इसका नाम ‘तौकते’ रखा जाएगा जिसका मतलब अत्यधिक आवाज करन वाली छिपकली है.

गोवा, महाराष्ट्र में भी भारी बारिश की संभावना
शुक्रवार सुबह दक्षिण-पूर्व अरब सागर के ऊपर कम दबाव वाला क्षेत्र बन सकता है. बताया जा रहा है कि ये दक्षिण-पूर्व अरब सागर और उससे सटे लक्षद्वीप क्षेत्र में उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और तेज होने की पूरी संभावना है. जिससे लक्षद्वीप, केरल, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र में भारी बारिश की सँभावना है। रत्नागिरि, सिंधुदुर्ग, अहमदनगर, कोल्हापुर में येलो अलर्ट जारी किया है। मछुआरों को 15 मई से समुद्र में नहीं उतरने की सलाह दी है।

Scroll to Top