US State Department statement ahead of 2 plus 2 talks eager to work together with powerful India

2 प्लस 2 वार्ता से पहले अमेरिकी विदेश मंत्रालय का बयान, ताकतवर भारत के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक

नई दिल्ली। देश की राजधानी नई दिल्ली में भारत और अमेरिका के बीच होने जा रही टू प्लस टू मंत्री स्तरीय बैठक के से पहले अमेरिकी विदेश मंत्रालय का एक बयान आया है। बयान में कहा गया है कि अमेरिका क्षेत्रीय और वैश्विक शक्ति के रूप में उभरते भारत का स्वागत करता है। भारत के एक जनवरी 2021 से शुरू हो रहे यूएनएससी के कार्यकाल के दौरान अमेरिका उसके साथ काम करने को लेकर भी उत्सुक है।

भारत और अमेरिका के बीच नई दिल्ली में होने जा रही तीसरी टू प्लस टू मंत्रीस्तरीय बैठक से पहले विदेश मंत्रालय की ओर से एक फैक्ट शीट में कहा गया, ‘भारत के एक क्षेत्रीय और वैश्विक शक्ति बनकर उभरने का अमेरिका स्वागत करता है। अमेरिका संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत के आगामी कार्यकाल के दौरान उसके साथ निकटता से काम करने को भी उत्सुक है।’

अमेरिका के रक्षा मंत्री मार्क एस्पर और विदेश मंत्री माइक पोम्पियो अपने भारतीय समकक्षों क्रमश: राजनाथ सिंह तथा एस. जयशंकर के साथ टू प्लस टू मंत्री स्तरीय बैठक करेंगे। अमेरिकी विदेश विभाग ने बताया कि एस्पर और पोम्पियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे और अमेरिका-भारत व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के बारे में सरकारी और कारोबारी जगत के अगुआओं से भी बात करेंगे।

Scroll to Top