Shweta Basu extends her hand to help people painting for 1.5 lakh sold on Satyajit Ray

लोगों की मदद के लिए श्वेता बासु ने बढ़ाया हाथ, 1.5 लाख में बेची सत्यजीत रे पर बनाई पेंटिग

नई दिल्ली : एक्ट्रेस श्वेता बासु प्रसाद ने कोरोना वायरस महामारी में लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. उन्होंने मदद करने के लिए अपनी बनाई पेंटिंग बेच दी है. इस बारे में उन्होंने खुद अपने सोशल पोस्ट कर जानकारी दी है. श्वेता बासु प्रसाद की जिस पेंटिंग की नीलामी की है, वह दुनिया के प्रतिभाशाली फिल्मकारों में से एक सत्यजीत रे की 100वीं जन्म शताब्दी पर पर उन्होंने बनाई थी.

श्वेता बासु प्रसाद की बनाई इस पेंटिंग की बोली 50,000 रुपये से शुरू हुई थी. हालांकि यह बिकी 1,45,000 में है. श्वेता ने वीडियो शेयर कर फैंस को इस बात की जानकारी की है. उन्होंने बताया है कि वह इस पैसे को कोविड रिलीफ के लिए दान करेंगी. साथ ही उन्होंने फैंस से जरूरतमंदों की जानकारी देने के लिए भी कहा है. साथ ही कहा है कि कोई भी मदद छोटी नहीं होती और सभी को डोनेट करने की जरूरत है.

बता दें कि कुछ दिनों पहले श्वेता बासु प्रसाद ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर किए थे. उन्होंने इसके साथ लिखा था, ‘कोविड फंड के लिए मैं अपनी बनाई यह पेटिंग नीलाम करने जा रही हूं. मैं घर पर बैठकर लोगों की मदद करने का और कोई रास्ता नहीं जानती, जबकि मैं सही मायने में लोगों की मदद करना चाहती हूं.’ साथ ही श्वेता ने एक लिखित नोट भी शेयर किया था, जिसमें लिखा है कि मैं अपनी  बनाई चित्र ”सत्यजीत रे की जन्म शताब्दी” को बेचना चाहती हूं. इस चित्र की बोली 50,000 रुपये से शुरू होती है. इस चित्र के साथ प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा.

लिखित नोट फोटो में ये भी लिखा था- इस चित्र को बेचने के बाद जो भी धनराशि मुझे मिलेगी, वो कोविड -19 मरीजों, मेडिकल और उनके परिवार के सहयोग के लिए इस्तेमाल करने का मैं प्रण लेती हूं. सत्यजीत रे ने आम नागरिक की कहानियां लिखी और फिल्मों में दिखाई, इसलिए आज उनके जन्म शताब्दी दिवस पर ये उन्हें श्रद्धांजली.

 

मालूम हो कि साल 2002 में फिल्म मकड़ी से श्वेता बासु प्रसाद ने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में डेब्यू किया था. तब से अभी तक श्वेता, हिंदी बंगाली, तेलुगू, तमिल फिल्मों में काम कर चुकी हैं. साथ ही वह टीवी सीरियल और वेब सीरीज का भी हिस्सा रह चुकी हैं. उन्हें फेमस सीरियल चंद्रनंदिनी में काफी पसंद किया गया था. इसके अलावा वह जिओ सिनेमा की फिल्म जामुन में भी नजर आई थीं.

Scroll to Top