Twitter bans Kangana, the founder of Koo welcomed, said - this is your home

ट्विटर ने किया कंगना को बैन तो Koo के फाउंडर ने किया स्वागत, कहा- यह आपका घर है

नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का हाल ही में ट्विटर अकाउंट हमेशा के लिए सस्पेंड हुआ है. कारण था, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पॉलिसी का उल्लंघन करना. ऐसे में कू ऐप के फाउंडर्स ने कंगना रनौत को सहारा देते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनका स्वागत किया है. साथ ही कहा है कि यह उनका अपना घर है.

कू ऐप के फाउंडर ने लिखी थी यह बात
अप्रमेय राधाकृष्णा ने कंगना की पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, “यह कंगना रनौत का पहला कू है. वह ठीक कह रही हैं, कू उनके घर जैसा ही है और बाकी सब भाड़े के हैं.” बता दें कि कंगना रनौत ने फरवरी के महीने में जब कू ऐप पर अकाउंट बनाया था और पहली पोस्ट लिखी थी तो इसके फाउंडर ने उनकी पोस्ट को री-शेयर करते हुए यह बात लिखी थी.

कंगना रनौत ने लिखी थी यह पोस्ट
कंगना रनौत ने कू ऐप पर पहली पोस्ट में अपनी आने वाली फिल्म ‘धाकड़’ का जिक्र किया था. कंगना ने लिखा था, “हेलो सभी लोगों को, रात में काम हो रहा है और यह धाकड़ के क्रू का ब्रेक चल रहा है. क्यों न कू करें? यह मेरे लिए नई जगह है, जल्द इससे भी रू-ब-रू हो जाऊंगी. मगर भाड़े का घर भाड़े का होता है, अपना घर कैसा भी हो अपना होता है.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

कंगना की यह पोस्ट कू ऐप के दूसरे फाउंडर मयंक ने भी शेयर की थी. उन्होंने लिखा था, “कंगना जी यह आपका घर है. यहां आप स्वाभिमान से अपने विचार सबके सामने रखें.” मालूम हो कि बंगाल चुनाव पर‍िणाम में ममता बनर्जी पर की गई ट‍िप्पणी के बाद कंगना के ट्व‍िटर अकाउंट पर ताला लगा दिया गया है. कंगना ने ट्वीट कर ममता बनर्जी के ल‍िए आपत्त‍िजनक शब्द का इस्तेमाल किया था. अब ऑफिश‍ियल तौर पर कंगना का ट्व‍िटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है.

Scroll to Top