Maharashtra Deputy Chief Minister Ajit Pawar Corona positive hospitalized

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती

अजित पवार ने ट्वीट किया, मेरा कोरोना परीक्षण पॉजिटिव (Ajit Pawar Coronavirus Positive) है, हालांकि मैं अच्छे स्वास्थ्य में हूं. एहतियात के तौर पर डॉक्टर की सलाह पर ब्रीच कैंडी को अस्पताल में भर्ती हूं. राज्य के नागरिक, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं सहित राज्य के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से अनुरोध किया जाता है, चिंता का कोई कारण नहीं है. मैं अच्छे स्वास्थ्य में हूं और थोड़े समय के आराम के बाद मैं जल्द ही आपके साथ काम करूंगा.

 

भारत में कोरोना के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में ही सामने आए हैं. वहां अबतक 16,45,020 कोरोना मरीज मिल चुके हैं. इसमें से 43,264 ने जान गंवाई वहीं 14,60,755 लोग ठीक हुए. फिलहाल महाराष्ट्र में 1,40,486 एक्टिव मरीज हैं. भारत की बात करें तो कुल केस 79,09,624 हो चुके हैं. इसमें से 6,54,472 केस फिलहाल ऐक्टिव हैं. 71,34,769 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं वहीं 1,19,043 ने वायरस की वजह से जान गंवाई है.

Scroll to Top