रैम और ऑनबोर्ड स्टोरेज, बैटरी लाइफ, साउंड और पिक्चर क्वालिटी, प्रोसेसर, डैश बोर्ड चार्जर जैसे फीचर्स को लेकर कस्टमर्स नए स्मार्टफोन सर्च कर रहे हैं। ऑनलाइन क्लास और वर्क फ्रॉम होम के अलावा अब क्लाइंट्स को अपना प्रोडक्ट वीडियोज और फोटोग्रास के जरिए लोगों को शेयर करना होता है ,जिसके चलते उन्हें अच्छी रिजॉल्यूशन वाली क्वालिटी की जरूरत होती है, यही वजह है कि न्यू लॉन्च फोन में इन सभी फीचर्स पर खासा ध्यान दिया जा रहा है। 9,000 रुपए की कीमत से शुरू होने वाले फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज दिए जा रहे हैं, जो कि पहले 30 हजार रुपए से ऊपर के मोबाइल में आते थे। इसी रेंज में 5200 एमएएच की बैटरी और क्वाड रियर कैमरा सेटअप किया गया है। इसके अलावा हाई एंड मोबाइल में मोटोरोला, गूगल पिक्सल, वन प्लस और आईफोन के नए मॉडल्स आ चुके हैं।
आईफोन
एप्पल ने आईफोन- 12, आईफोन-12 मिनी, आईफोन- 12 प्रो और आईफोन- 12 प्रो मैक्स लॉन्च कर दिए। भारत में इनकी बुकिंग्स डेट्स मॉडल के हिसाब से अलग-अलग है, जो कि 23 अक्टूबर से शुरू की जा चुकी है। आईफोन मिनी की बुकिंग 6 नवंबर से शुरू होगी। इसकी कीमत लगभग 79 हजार रुपए से लेकर 1.19 लाख रुपए तक है।
मोटोरोला रेजर 5जी
मोटोरोला रेजर 5जी की भारत में कीमत 1,24,999 रुपए है। यह कीमत फोन के एकमात्र 8जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट में है। इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में 6.2 इंच का प्लास्टिक डछएऊ डिस्प्ले दिया है।
ये फीचर्स आए स्मार्ट फोन में
डिस्प्ले स्क्रैच प्रूफ। एएफ कोटिंग से बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट के निशान भी नहीं बनते हैं।
फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिल जाता है। धूप में डिस्प्ले की विजिबिलिटी बनी रहती है।
रियर कैमरे में मोशन ऑटोफोकस, आई ऑटोफोकस, बॉडी/ऑब्जेक्ट ऑटोफोकस, सुपर नाइट मोड, सुपर वाइड एंगल नाइट मोड, ट्राइपॉड नाइट मोड, अल्ट्रा स्टेबल वीडियो, आर्ट पोर्ट्रेट वीडियो, सुपर मैक्रो, बोकेह पोर्ट्रेट, मल्टी-स्टाइल पोर्ट्रेट जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
डुअल-व्यू मोड से एक ही समय में रियर और फ्रंट दोनों कैमरे से वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
स्मार्टफोन से ही व्लॉगिंग या प्रोफेशनल और मैक्रो फोटोग्राफी की जा सकती है।
गेमिंग के शौकीन लोगों के लिए हाई स्पीड और डैश बोर्ड चार्जर।