The trailer of Dolly Kitty and The Shining Star, the story of two sisters' sexual desires

आया डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे का ट्रेलर, दो बहनों की यौन इच्छाओं की कहानी

लंबे समय से चर्चित फिल्म डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे का ट्रेलर रिलीज हुआ है। एकता और शोभा कपूर फिल्म की निर्माता हैं और लिपिस्टिक अंडर माई बुर्का की डायरेक्टर अलंकृता श्रीवास्तव ने इसका निर्देशन किया है। एकता की पहले की फिल्मों और वेबसीरिज की तरह ही यहां भी सेक्स कहानी  केंद्र में है। यह महिलाओं की इच्छाओं,  यौन इच्छाओं और उनकी स्वतंत्रता की बात करता है। ट्रेलर बताता है कि यौन इच्छा और जरूरत सिर्फ मर्दों की जागीर नहीं है। इच्छाएं औरतों में भी होती है। फिल्म को कॉमिक अंदाज में पेश किया गया है.। भूमि पेडनेकर और कोंकणा सेन शर्मा के साथ यहां विक्रांत मैसी, अमोल पालेकर, कुब्रा सैत और करण कुंद्रा मुख्य भूमिकाओं में हैं।

 

अलंकृता एक बार फिर ऐसे विषय पर फिल्म ला रही हैं, जिस पर बात करने से महिलाएं अक्सर घबराती हैं। अगर वे इस विषय पर बात भी करना चाहे तो उन्हें भारतीय समाज सामान्य तरीके से नहीं लेगा। ट्रेलर दो कजिन बहनों किट्टी और डॉली की कहानी बयान करता है, जिसमें किट्टी अपनी बहन डॉली के साथ रहने नोएडा आई है। लेकिन वहां रहते हुए किट्टी को महसूस होता है कि जीजा की उस पर बुरी नजर है। वहीं दूसरी ओर डॉली इस बात से परेशान है कि उसका पति, उसको सेक्सुअली खुश नहीं कर पाता। इसी कारण से डॉली का एक डिलीवरी बॉय से अफेयर चालू हो जाता है। काजल उर्फ किट्टी नोएडा में एक ऑनलाइन फोन सेक्स कंपनी में काम करने लगती है। उसके इस काम से डॉली  खुश नहीं है। किट्टी खुद भी यह काम नहीं करना चाहती लेकिन उसके पास कोई ऑप्शन नहीं है क्योंकि इससे बेहतर जॉब उसे कोई नहीं देगा। इसी दौरान किट्टी की दोस्ती फोन पर बात करते हुए प्रदीप नाम के एक लडके से हो जाती है। आगे क्या होगा, यह फिल्म देखने पर पता चलेगा। फिल्म इस महीने की 18 तारीख को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है।

Scroll to Top