The record of new cases of Corona is being broken. 3.54 lakh cases in last 24 hours, more than 2800 deaths

कोरोना के नए मामलों का रिकॉर्ड टूटता ही जा रहा है. बीते 24 घंटे में 3.54 लाख केस, 2800 से ज्यादा मौतें

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. इस बीच भारत में कोविड-19 (Covid-19) के नए मामलों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और पिछले 24 घंटे में 3.54 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जो महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक सर्वाधिक संख्या है.

वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में भारत में 3 लाख 54 हजार 531 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 2806 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1 करोड़ 73 लाख 4 हजार 308 हो गई है, जबकि 1 लाख 95 हजार 116 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

आंकड़ों के अनुसार, देशभर में अब तक कोविड-19 से 1 करोड़ 42 लाख 96 हजार 640 लोग ठीक हुए हैं. हालांकि पिछले कुछ दिनों में स्वस्थ होने की दर में लगातार गिरावट आई है और यह 82.6 प्रतिशत रह गई है. इसके साथ ही एक्टिव मामले लगातार बढ़ रहे हैं और देशभर में 28 लाख 7 हजार 333 लोगों का इलाज चल रहा है, जो कुल संक्रमितों की संख्या का 16.2 फीसदी है.

कोरोना वायरस की दूसरी लहर में महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है और तमाम पाबंदियों के बावजूद रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में रविवार को पिछले 24 घंटों में 66,836 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर  41,61,676 हो गई है. कुल 773 और लोगों की जान जाने के बाद यह आंकड़ा भी बढ़कर 63,252 पहुंच गया है. अभी तक 34,04,792 लोग बीमारी को हराकर ठीक हो चुके हैं.

महाराष्ट्र के साथ दिल्ली में भी कोरोना वायरस का संकट गहराता जा रहा है और नए मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसके साथ ही अस्पतालों में बेड्स और ऑक्सीजन की कमी है. दिल्ली में रविवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 24331 नए केस सामने आए और 348 की मौत हो गई. इसके साथ ही दिल्ली में एक्टिव केस बढ़कर 92029 हो गए हैं.

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी को उसकी आवश्यकता से काफी कम चिकित्सीय ऑक्सीजन प्राप्त हुई है. दिल्ली को रोजाना 700 मिट्रिक टन ऑक्सीजन की आवश्यकता है. इस मुद्दे पर जहां केंद्र और शहर की सरकार जुबानी जंग में उलझी है, वहीं शहर के अस्पतालों, खासकर निजी अस्पतालों को कोविड के गंभीर मरीजों के लिए मेडिकल ऑक्सीजन की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है.

Scroll to Top