कुवैत ने भारत में बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर देश से आने वाली सभी कमर्शियल फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है। इससे पहले ब्रिटेन और यूनाइटेड अरब एमीरेट ने भी कोरोना को देखते हुए भारत पर यात्रा प्रतिबंध लागू कर दिए हैं। इसके अलावा, कनाडा और न्यूजीलैंड ने भी भारतीय विमानों को देश में प्रवेश देने पर रोक लगाई हुई है। वहीं, अमेरिका समेत दुनिया के कई मुल्कों ने अपने नागरिकों को भारत की यात्रा करने से बचने की सलाह दी है।
कुवैत के डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने शनिवार को एक ट्वीट में कहा कि उसने भारत से आने वाली सभी डायरेक्ट कमर्शियल फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है। भारत से सीधे या किसी अन्य देश के जरिए कुवैत आने वाले सभी यात्रियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।
UAE ने 10 दिनों तक लगाया फ्लाइट बैन
गौरतलब है कि भारत में कोरोना से बिगड़ते हालात को देखते हुए UAE और कनाडा की सरकारों ने पहले ही भारत से आने वाली फ्लाइट्स को बैन किया हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में कोरोना संकट के मद्देनजर UAE ने रविवार से भारत से आने वाली फ्लाइट्स पर 10 दिनों तक बैन लगा दिया है।
भारत ने 28 देशों के साथ किया हुआ है बायो बबल समझौता
UAE से भारत जाने वाली फ्लाइट्स जारी रहेंगी। UAE के नागरिकों, राजनयिक पासपोर्ट धारकों और आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल को प्रतिबंधों से छूट दी गई है। दूसरी ओर, कनाडा की सरकार ने भी कहा है कि ये भारत और पाकिस्तान से आने वाली फ्लाइट्स पर 30 दिनों तक बैन लगा रहा है। ऐसा इस क्षेत्र में बढ़ रहे कोरोना मामलों के मद्देनजर किया गया है।