भोपाल। प्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में बयानों की मयार्दा लगातार टूट रही है। पूर्व सीएम कमलनाथ के बयान को आपत्तिजनक बताने वाली मंत्री इमरती देवी अब उन्हें लेकर एक विवादित बयान दिया है। इस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह पूर्व सीएम कमलनाथ को लुच्चा, लफंगा और शराबी कह रही हैं।
डबरा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी ने एक सभा को संबोधित करते हुए राजनीतिक मयार्दा की हदें पार कर दी और कहा कि कमलनाथ शराबी कबाड़ी की तरह बन गए हैं। जैसे शराबी के सामने से कोई महिला निकलती है तो शराबी-कबाड़ी महिला पर अभद्र टिप्पणी करता है। ऐसे ही लुच्चा, लफंगा अब कमलनाथ भी बन गए हैं।
इमरती देवी शुक्रवार को डबरा में आयोजित भाजपा के युवा सम्मेलन में जनता को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ के बयान को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि- ‘मेरे ससुर के सामने, सास ननंद, देवरानी जेठानी, बेटों के सामने कमल नाथ ने ऐसी भाषा बोली है, मैं आपके परिवार की महिला हूं और अगर 3 तारीख को आपने मेरी लाज नहीं रखी तो आप जानो और आपका काम जाने।