Once again Nora showed her talent on the stage of "Dance Deewane 3"

एक बार फिर नोरा ने अपना हुनर “डांस दीवाने 3” के स्टेज पर दिखाया

नई दिल्ली: नोरा फतेही को अपनी बेहतरीन डांसिंग स्किल्स के लिए जाना जाता है. नोरा जब भी स्टेज पर आती हैं, आग लगा देती हैं. एक बार फिर ऐसा हुआ कि नोरा ने अपने ‘दिलबर’ गाने पर ऐसा कमरिया मटकाई की सबके होश उड़ गए.

नोरा का बेहतरीन डांस

नोरा फतेही  बॉलीवुड इंड्स्ट्री की एक बेहतरीन डांसर है. वो अपने हर गाने पर कुछ ऐसे मुव्स लेकर आती हैं कि वो तुरंत इंटरनेट पर वायरल हो जाते हैं. इस बार उन्होंने अपने मूव्स से ‘डांस दीवाने 3 ‘ के स्टेज पर ऐसा रंग जमाया कि सब हैरान रह गए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

‘डांस दीवाने 3’ में आएंगी नजर

इस हफ्ते ‘डांस दीवाने 3’ में नजर आएंगी. हाल ही नोरा ने इसके फैन स्पेशल एपिसोड की शूटिंग की थी, जिसमें उन्होंने शो की जज माधुरी दीक्षित  से लेकर तुषार कालिया और कंटेस्टेंट्स के साथ डांस किया था.

खूब पसंद किया जा रहा वीडियो

शो के मेकर्स ने ‘डांस दीवाने 3’ का एक वीडियो रिलीज किया है, जिसमें नोरा फतेही  अपने गाने ‘दिलबर दिलबर’ पर डांस करती नजर आ रही हैं. डांस करते-करते नोरा फतेही ने हुकस्टेप के साथ-साथ बेली डांस भी किया, जिसने सभी को हैरान कर दिया. नोरा फतेही का ऐसा डांस देख माधुरी दीक्षित, पुनीत पाठक  और तुषार कालिया अपनी सीट से उठ खड़े हुए और तालियां बजाईं.

Scroll to Top