नई दिल्ली : देश में कोरोना का कहर जारी है. रोजाना कोरोना के रिपोर्ट किए जा रहे आंकड़े और ज्यादा डरावने होते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,34,692 नए मामले सामने आए हैं और 1341 लोगों की मौत हुई है. नए रिपोर्ट किए गए मामलों में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक सबसे आगे है.
India reports 2,34,692 new #COVID19 cases, 1,23,354 discharges and 1,341 deaths in the last 24 hours, as per Union Health Ministry
Total cases: 1,45,26,609
Total recoveries: 1,26,71,220
Active cases: 16,79,740
Death toll: 1,75,649Total vaccination: 11,99,37,641 pic.twitter.com/9fO6vzFdKK
— ANI (@ANI) April 17, 2021
महाराष्ट्र, में सबसे ज्यादा 63729 नए मामले सामने आए हैं और उत्तर प्रदेश में 27360 नए केस. दिल्ली में 19486 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. जबकि छत्तीसगढ़ में 14912 नए मामले और कर्नाटक में 14859 नए मामले सामने आए हैं. इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा मामले रिपोर्ट किए गए हैं.
कुल नए मामलों में से 59.79 प्रतिशत मामले इन पांच राज्यों से ही हैं. अकेले महाराष्ट्र से 27.15 प्रतिशत नए मामले सामने आए हैं. सबसे ज्यादा नई मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं जहां 398 लोगों की जान गई है जबकि दिल्ली में 141 लोगों ने दम तोड़ा है.
दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू शुरू : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को यहां पर 19 हजार से ज्यादा नए कोरोना के केस आए जबकि 141 की इस महामारी से मौत हो गई. लोगों की जान पर भारी पड़े रहे कोरोना संक्रमण की इस चेन को तोड़ने के लिए दिल्ली में शुक्रवार की रात 10 बजे से ‘वीकेंड कर्फ्यू’ लागू हो गया जो सोमवार की सुबह 5 बजे तक रहेगा. केजरीवाल सरकार के आदेश के मुताबिक, वीकेंड लॉकडाउन के दौरान ऑडिटोरियाम, जिम, मॉल सभी चीजों को बंद रखना होगा. जबकि, सिनेमाघरों में सिर्फ 30 फीसदी दर्शकों के साथ उसे चलाया जा सकेगा.
यूपी में कोरोना की चल रही घातक लहर :उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को 27426 नए मरीज मिले हैं. जबकि 103 लोगों की मौत हो गई है. लखनऊ में 6598 नए केस आए हैं. इसके साथ ही कुल सक्रिय केस डेढ़ लाख के पार यानी 150,676 हो चुके हैं. प्रदेश में बीते एक दिन में कुल 223307 सैंपल की जांच की गई. प्रदेश में अब तक कुल 37,814,182 नमूनों की जांच की जा चुकी है. पूरे यूपी में रविवार को लॉकडाउन लगाने का एलान किया गया है.
महाराष्ट्र में हालात सबसे ज्यादा खराब : महाराष्ट्र में कल कोरोना वायरस के 63,729 नए मामले सामने आए, जो अभी तक एक दिन में सर्वाधिक मामले हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 37 लाख से अधिक हो गई है, जबकि 398 और लोगों की संक्रमण से मौत हो गई. कोविड के 63,729 नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 37,03,584 हो गई है जबकि 398 और लोगों की मौत होने से संक्रमण से राज्य में अब तक 59,551 लोगों की मौत हो चुकी है