The first photo of cricketer Kapil Dev came out of the hospital thanked the fans for blessings

क्रिकेटर कपिल देव की अस्पताल से पहली फोटो आई सामने, दुआओं के लिए फैंस को धन्यवाद दिया

नई दिल्ली। 1983 में देश को पहला विश्वकप जिताने वाले दिग्गज क्रिकेटर और पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के फैंस के लिए एक राहत भरी खबर है। शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद अब उनकी हालत ठीक है। कपिल देव की एंजियोप्लास्टी सफल रही है। हॉस्पिटल से कपिल देव की पहली तस्वीर भी सामने आई है जिसमें वह बिल्कुल ठीक नजर आ रहे हैं।

 

शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद कपिल देव के हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। इसके बाद से ही कपिल देव के ठीक होने के लिए सभी लोग दुआ करने लगे। कपिल ने इन सभी दुआओं के जवाब में लिखा, मैं अच्छा हूं और अब अच्छा कर रहा हूं। तेजी से स्वास्थ होने के रास्ते पर हूं। गोल्फ खेलने का इंतजार नहीं कर पा रहा। आप लोग मेरा परिवार हो, धन्यवाद।

 

बता दें कि कपिल देव की दक्षिणी दिल्ली के फोर्टिस एस्कॉर्ट्स अस्पताल में सफल आपातकालीन कोरोनरी एंजियोप्लास्टी हुई। अस्पताल ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि 61 साल के कपिल को गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने के बाद भर्ती कराया गया था। अस्पताल ने बताया कि कपिल की हालत स्थिर है और अगले कुछ दिनों में उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी।

बात करें यदि कपिल देव के करियर की तो किसी समय टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले इस खिलाड़ी ने 1994 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वह छह साल तक सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए थे। उनके बाद इंग्लैंड के कॉर्टनी वाल्श ने उनका रिकॉर्ड तोड़ा था।

कपिल देव की कप्तानी में ही भारत ने 1983 में पहली बार विश्व कप जीता था। कपिल ने भारत के लिए 131 टेस्ट और 225 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश  5248 और 3783 रन बनाए हैं। उन्होंने इसके अलावा 275 प्रथम श्रेणी मैच और 310 लिस्ट-ए मैच भी खेले हैं।

Scroll to Top