Uttar Pradesh Chief Minister Corona positive, tweeted information

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

उत्तर प्रदेश। देश में कोरोना बेकाबू हो चुका है। हर दिन लगभग 1.5 लाख से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी और संपर्क में आए सभी लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है। बता दें कि कल ही मुख्यमंत्री में शुरुआती लक्षण दिखे थे जिसके बाद उन्होंने अपना कोविड टेस्ट कराया था।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, “शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं। सभी कार्य वर्चुअली संपादित कर रहा हूं।”
“प्रदेश सरकार की सभी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं। इस बीच जो लोग भी मेरे संपर्क में आएं हैं वह अपनी जांच अवश्य करा लें और एहतियात बरतें।”

इससे पहले सीएम कार्यालय मेें अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, मुख्यमंत्री के ओएसडी  अभिषेक कौशिक, निजी सचिव जय शंकर, निजी सहायक प्रताप और विशेष सचिव अमित कुमार सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद सीएम ने खुद को आइसोलेट कर लिया था। आज ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Scroll to Top