Nia Sharma did a tremendous dance video share

निया शर्मा ने किया जबरदस्त डांस वीडियो शेयर देखिये…

टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस निया शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के अपडेट्स पर फैन्स के शेयर करता है। हाल ही में निया शर्मा ने दोस्त शिविका संग एक डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। निया और शिविका दोनों ही पार्किंग में डांस करते नजर आ रहे हैं। निया शर्मा का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

निया ने वीडियो शेयर कर लिखी यह बात

बता दें कि कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी होने के कारण महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू लग गया है। ऐसे में कोई भी बिना कारण घर से बाहर नहीं घूम सकता है। निया शर्मा क्लब लाइफ मिस कर रही हैं। वीडियो पोस्ट करते हुए निया ने लिखा, “क्लब बंद हैं, लेकिन हमारा इनर सोल रहा रहा है कि डांस करते हैं। तो शिविका के साथ ट्विनिंग के बाद।”

फैन्स को निया शर्मा का यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है। निया की दोस्त चारुल मलिक ने भी कॉमेंट किया है। चारुल ने लिखा, “निया, इनर सोल ने क्या डांस किया है, वाह, वाह, वाह।” इंस्टाग्राम पर निया के 60 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

राव दुबे संग में काम की केमिस्ट्री है

बता दें कि बीते दिनों निया शर्मा का उनके दोस्त रवि दुबे के साथ एक वीडियो बहुत वायरल हुआ था। वीडियो में दोनों कलाकार जमकर डांस करते नजर आए थे। मालूम हो कि निया की राव दुबे और उनकी पत्नी सरगुन मेहता से अच्छी दोस्ती है। दोनों के साथ अक्सर वह नज़र आता है। बता दें, टीवी शो ई जमाई राजा ’में निया और रवि की जोड़ी को दर्शकों से बहुत प्यार मिला था।

Scroll to Top