Registration starts for admission in central school, apply by 15 April

केंद्रिय विद्यालय में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 15 अप्रैल तक करें आवेदन

देश भर के केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके तहत अब दूसरी कक्षा सहित अन्य क्लासेज में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 8 अप्रैल, 2021 से शुरू कर दी गई है। ऐसे में जो भी पेरेंट्स अपने बच्चे का एडमिशन केंद्रीय विद्यालय में कराना चाहते हैं, वे के.वी. की ऑफिशियल वेबसाइट kvssangathan.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान रखें कि रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 15 अप्रैल, 2021 है। इसके बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख 8 अप्रैल
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल
एडमिशन प्रोसेस की ओपनिंग डेट 20 अप्रैल
प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम तिथि 27 अप्रैल

 

कक्षा 2 में दाखिले के लिए सबसे जरूरी है कि पैरेंट्स पहले सीटों की उपलब्धता चेक करने के लिए सबसे पहले माता-पिता को संबंधित स्कूल का दौरा करना होगा। इसके बाद आवेदन पत्र संबंधित विद्यालयों के अभिभावकों द्वारा निशुल्क एकत्र किए जा सकते हैं। इसके बाद आवेदन पत्र उपलब्ध होने के बाद आवेदन पत्र भरें और इसे सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ स्कूल में जमा करें। माता-पिता को सूची की जांच करनी होगी और इसके बाद प्रवेश प्रक्रिया का पालन करना होगा।

KVS द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार कक्षा 2 के लिए प्रवेश प्रक्रिया 20 अप्रैल से शुरू होगी और 27 अप्रैल, 2021 को समाप्त होगी। हालांकि, कक्षा 11 को छोड़कर सभी कक्षाओं में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 मई, 2021 है।वहीं इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए पैरेंट्स केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Scroll to Top