B'day Spl: Jaya Prada made father of three children life is full of controversies

B’day Spl: जया प्रदा ने तीन बच्चों के पिता को बनाया था जीवनसाथी, विवादों से भरी है निजी जिंदगी

नई दिल्ली: बॉलीवुड की सुपरहिट एक्ट्रेस रहीं जयाप्रदा (Jayaprada) आज अपना 59वां जन्मदिन मना रही हैं. जयाप्रदा (Jayaprada Career) ने अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन फिल्में दीं. बॉलीवुड ही नहीं जयाप्रदा (Jayaprada) ने अपनी किस्मत राजनीति में भी आजमाई और वहां भी उन्हें सफलता ही हाथ लगी.

आंध्र प्रदेश के राजामुंद्री में जन्मीं जया ने हिंदी सिनेमा को कई जबरदस्त हिट फिल्में दी हैं. उनके पिता कृष्णा राव एक फिल्म फाइनेंसर थे और उनकी मां एक हाउसवाइफ थीं. जया अपने स्कूल के एनुअल फंक्शन में परफॉर्म कर रही थीं जब उन्हें एक निर्देशक ने देखा था और उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करने का फैसला किया.

उस वक्त जया सिर्फ 12 साल की थीं और उन्हें एक फिल्म के गाने में परफॉर्म करने का मौका मिला था. फिल्म का नाम था ‘भूमि कोसम’ और इस फिल्म के तीन मिनट के गाने में जया को परफॉर्म करना था. जया फिल्मों में काम करने को लेकर संकोच महसूस कर रही थीं लेकिन उनके परिवार ने उन्हें प्रोत्साहित किया जिसके बाद उन्होंने इस क्षेत्र में कदम बढ़ाया. मालूम हो कि पहली फिल्म के लिए उन्हें महज 10 रुपये फीस मिली थी.

जयाप्रदा (Jayaprada) ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्मों से की, लेकिन उन्हें असली पहचान बॉलीवुड में आकर ही मिली. तेलुगू फिल्म ‘भूमिकोसम’ उनकी पहली फिल्म थी. साल 1979 में के. विश्वनाथ के निर्देशन में बनी फिल्म सरगम से उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री ली. ये फिल्म काफी हिट रही लेकिन इसने उनके करियर को कोई खास फायदा नहीं हुआ. जयाप्रदा (Jayaprada) के लिए सबसे बड़ा साल 1984 रहा. इस साल फिल्म ‘तोहफा’ में वह जीतेंद्र और श्रीदेवी के साथ नजर आईं. इस फिल्म में उन्हें लोगों ने खूब पसंद किया.

1988 के बाद नहीं चलीं फिल्में
अपनी अदाओं से लोगों के दिलों में राज करने वालीं जयाप्रदा (Jayaprada) का बॉलीवुड करियर चार साल का ही रहा. साल 1984-1988 तक वे बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार रहीं. 1984 में बिग बी यानी अमिताभ बच्चन के साथ काम किया और इस फिल्म ने भी उनके करियर के ग्राफ को बढ़ाया. उन्होंने अमिताभ बच्चन, जितेंद्र, राजेश खन्ना समेत कई स्टार्स के साथ काम किया. लेकिन साल 1988 के बाद से उनके फिल्मी करियर का ढलान शुरू हुआ.

विवादों में रहा निजी जीवन
साल 1986 में जयाप्रदा (Jayaprada) ने फिल्म निर्माता श्रीकांत नहाटा से शादी की. जयाप्रदा (Jayaprada), श्रीकांत की दूसरी पत्नी थीं. इससे पहले श्रीकांत ने चंद्रा के साथ शादी की थी, जिनसे उनके तीन बच्चे भी हैं. श्रीकांत और जयाप्रदा (Jayaprada) की शादी से काफी विवाद भी खड़ा हुआ, क्योंकि उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना जयाप्रदा (Jayaprada) से शादी की थी. सात फेरे लेने के बाद भी जया को कभी पत्नी का दर्जा नहीं मिल पाया. जयाप्रदा (Jayaprada) की अपनी कोई संतान नहीं है. जया बच्चा चाहती थीं लेकिन श्रीकांत ऐसा नहीं चाहते थे. जया ने अपनी बहन के बेटे सिद्दू को गोद लिया हुआ है.
जया की पॉलिटिकल लाइफ

जयाप्रदा (Jayaprada) ने राजनीतिक सफर की शुरुआत साल 1994 से की थी. उन्होंने तेलुगु देशम पार्टी से जुड़कर राजनाति में कदम रखा. 1996 में टीडीपी ने जयाप्रदा (Jayaprada) को राज्यसभा सांसद बनाया. लेकिन जब उन्हें दोबारा राज्यसभा के लिए नामित नहीं किया गया तो वो नाराज हो गईं. बाद वह में साल 2004 में वो समाजवादी से जुड़ीं और रामपुर से सांसद भी रहीं. जयाप्रदा (Jayaprada) समाजवादी पार्टी के टिकट पर रामपुर से दो बार सांसद रहीं हैं. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस जयाप्रदा (Jayaprada) ने बीजेपी का दामन थामा, साल 2019 के लोकसभा चुनाव में रामपुर से बीजेपी के टिकट पर फिर चुनाव लड़ा, लेकिन आजम खान से जीत नहीं पाईं. तब से जया ने राजनीति से भी दूरी बना ली.

Scroll to Top