नई दिल्ली: पूरे देश में कोरोना वायरस का प्रकोप एक बार फिर दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है. कोविड-19 की इस दूसरी लहर में हर दिन हजारों लोगों के संक्रमित होने की खबरें सामने आ रही हैं. आम लोगों के साथ ही बॉलीवुड सेलेब्स पर भी कोरोना की मार पड़ रही है. बीते दिनों बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इसके शिकार हुए. वह अब कोविड से रिकवर हो गए हैं. जिसके बाद वह बीती रात पहली बार स्पॉट किए गए हैं.
कुछ ही दिन पहले रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के ताऊजी रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) और उनकी मां नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने उनके कोरोना मुक्त होने की जानकारी दी थी. बताया था कि वह अब रिकवर होकर काम पर वापस आ गए हैं. लेकिन कोविड के बाद पहली बार होली के मौके पर रणवीर पैपराजी के कैमरों में कैद हुए. साथ ही फैंस को अपना हेल्थ अपडेट भी दिया.
View this post on Instagram
बीती रात रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को निर्माता आरती शेट्टी के घर के बाहर देखा गया. सामने आईं इन फोटोज में रणबीर को अपनी ब्लैक स्वैंकी कार के अंदर बैठे नजर आ रहे हैं. रणबीर को भी तस्वीरों में उन्हें हैप्पी होली की शुभकामनाएं देते हुए देखा जा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अब वह पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. ये तस्वीरें फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
काफी दिनों बाद लोगों के सामने आई रणबीर का लुक एक बार फिर उनके फैंस का दिल जीत रहा है. इस दौरान उन्होंने इसे कैज़ुअल वेयर पहना हुआ था. जिसमें वह काली टी-शर्ट में काफी डैशिंग नजर आए. उनके साथ कार में ‘ब्रह्मास्त्र’ के निर्देशक अयान मुखर्जी भी नजर आए.
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) जल्द ही कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं. वह ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘शमशेरा’ और ‘एनिमल’ में नजर आएंगे.