Relief for common people after four days petrol and diesel prices reduced again

चार दिन बाद आम लोगों को राहत, फिर कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम

नई दिल्लीः  चार दिन बाद एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती की गई है. तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल के दाम में 22 पैसे और डीजल की कीमतों में 23 पैसे की कटौती की गई. कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 90.56 रुपये प्रति लीटर पर आ गया. वहीं, डीजल के दाम गिरकर 80.87 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. कीमतों में कटौती के बाद मुंबई में पेट्रोल की कीमत 96.98 रुपये और डीजल की कीमत 87.96 रुपये प्रति लीटर हो गया. वहीं अगर कोलकाता में कीमतों की बात करें तो पेट्रोल के दाम 90.77 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमत 83.75 रुपये हो गया. चेन्नई में पेट्रोल 92.58 रुपये तो डीजल की कीमत 85.88 रुपये प्रति लीटर हो गया.

कीमतों में रोजाना होता है बदलाव – आपको बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हर रोज सुबह 6 बजे बदलाव होता है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों में बदलाव तय करती है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें ऊपर नीचे होने के कारण रोजाना कीमतों में बदलाव किया जाता है.

जानिए मेट्रो शहरों में कितना है तेल का भाव

शहर पेट्रोल की कीमत (रुपये प्रति लीटर) डीजल (रुपये प्रति लीटर)
दिल्ली 90.56 80.87
मुंबई 96.98 87.96
कोलकाता 90.77 83.75
चेन्नई 92.58 85.88

 

अगर आप भी अपने शहर में पेट्रोल डीजल का रेट जानना चाहचे हैं तो SMS के जरिए भी जान सकते हैं. ग्राहक दिल्ली की कीमत जानने के लिए अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में टाइप करें- RSP 102072 (RSP <space>Dealer Code of Petrol Pump). इस मैसेज को 9224992249 नंबर पर भेज दें. मैसेज भेजने के बाद आपको उस इलाके का रेट मोबाइल पर दिख जाएगा.

रोजाना सुबह 6 बजे बदलती हैं कीमतें

बता दें कि रोजाना सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Price) की नई कीमतें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और बाकी कई चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.

Scroll to Top