Ankita Lokhande shared the fun video with Shraddha Arya, people said - the sacred relationship has broken ...

अंकिता लोखंडे ने श्रद्धा आर्या संग शेयर किया मस्ती का video, लोग बोले- पवित्र रिश्ता तो टूट गया…

मुंबई : टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस और ‘पवित्रा रिश्ता’ फेम अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. ये तस्वीरें और वीडियो काफी तेजी से वायरल भी होती हैं. लेकिन उन्हें उनके पूर्व ब्वॉयफ्रेंड और दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से कई बार ट्रोल किया जा रहा है. हाल में उन्हें एक इंटरव्यू के लिए ट्रोल किया गया.

अब अंकिता लोखंडे को फिर से एक वीडियो के लिए ट्रोल किया जा रहा है. इस वीडियो को अंकिता ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में अपनी करीबी दोस्त और ‘कुंडली भाग्य’ फेम श्रद्धा आर्या के साथ हैं. इस वीडियो में दोनों साथ में मस्ती और एन्जॉय कर रहे हैं. अंकिता वीडियो में कहती हैं, ‘जब ‘पवित्र रिश्ता’ ‘कुंडली भाग्य’ से मिला.

इसके आगेर वीडियो में अंकिता श्रद्धा से पूछती हैं, “तेरा ‘कुंडली भाग्य’ ही था न और ‘कुमकुम भाग्य’. इस पर श्रद्धा कहती हैं,”कुमकुम भाग गया.” अर्चना हंसकर कहती हैं, “कुमकुम भाग गया, लेकिन तेरा मेरा पवित्र रिश्ता है. कुंडली भाग्य से मिला है पवित्र रिश्ता है हमारा है.” इसके बाद अंकिता श्रद्धा से पूछती हैं,”हमारी दोस्ती को कितने साल हो गए? इस पर वह कहती हैं 16 साल.”

इस वीडियो के साथ दोनों ने कई तस्वीरें शेयर की हैं. अंकिता और श्रद्धा की इस तस्वीर पर एकता कपूर समेत इंडस्ट्री के उनके दोस्त कमेंट कर रहे हैं. साथ ही अंकिता के फैंस भी इन दोनों की दोस्ती को सलाम कर रहे हैं. वहीं दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के फैंस अंकिता लोखंडे को ट्रोल कर रहे हैं. उनका कहना है कि ‘पवित्रा रिश्ता’ तो टूट गया और अब कुंडली भाग्य की बारी है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita)

बता दें कि अंकिता लोखंडे ने क्रिप्टिक पोस्ट के जरिए ट्रोल्स पर निशाना साधा है. उन्हें हाल में दिए एक इंटरव्यू के लिए ट्रोल किया जा रहा था. ये क्रिप्टिक पोस्ट दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत से भी जुड़ा है. अंकिता ने लिखा,”मैंने अपना मुंह खोला, मैं कुछ कहने ही वाली थी. लगभग. मेरा बाकी जीवन शायद अलग हो जाता अगर मैं होती. लेकिन मैंने नहीं किया.”

Scroll to Top