नई दिल्ली : अगर आप सोना खरीदना चाहते हैं तो आपके पास शानदार मौका है, बीते कई हफ्तों से सोना 45,000 के इर्द-गिर्द बना हुआ है. MCX पर सोने का अप्रैल वायदा कल भारी उतार चढ़ाव के साथ कारोबार करता दिखा. कल इंट्रा डे में सोना 45,000 के ऊपर भी गया और फिर 44600 तक भी लुढ़का.
साल 2021 की शुरुआत में सोना 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर था, आज MCX पर सोने का अप्रैल वायदा 45000 रुपये के आस-पास है, यानी करीब तीन महीनों के दौरान सोना 5000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो चुका है. सोना दो हफ्ते पहले 44750 रुपये के ऊपर ट्रेड कर रहा था.
MCX Gold: गुरुवार को सोने का MCX वायदा 45,000 के ऊपर निकल गया था, लेकिन इस लेवल पर ज्यादा देर तक टिक नहीं सका. कल की कमजोरी आज सोने में फिर से जारी है. MCX पर सोना इस वक्त 44500 के लेवल पर कारोबार करता दिख रहा है. हालांकि कारोबार एक बेहद सीमित दायरे में हो रहा है. इस पूरे हफ्ते के भावों पर नजर डालें तो सोना 44500 से 44900 के बीच ही ट्रेड करता दिखा है.
इस हफ्ते सोने की चाल
बीते हफ्ते सोने की चाल
दिन सोना (MCX अप्रैल वायदा)
सोमवार 44905/10 ग्राम
मंगलवार 44646/10 ग्राम
बुधवार 44860/10 ग्राम
गुरुवार 44695/10 ग्राम
शुक्रवार 44540/10 ग्राम (ट्रेडिंग जारी)
बीते हफ्ते सोने की चाल
दिन सोना (MCX अप्रैल वायदा)
सोमवार 44900/10 ग्राम
मंगलवार 44813/10 ग्राम
बुधवार 44840/10 ग्राम
गुरुवार 44951/10 ग्राम
शुक्रवार 45021/10 ग्राम
सोना उच्चतम स्तर से 11,700 रुपये सस्ता
पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. पिछले साल सोने ने 43 परसेंट का रिटर्न दिया था. अगर उच्चतम स्तर से तुलना करें तो सोना 25 परसेंट तक टूट चुका है, सोना MCX पर 44500 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है, यानी करीब 11700 रुपये सस्ता मिल रहा है.
MCX Silver: चांदी में कल 350 रुपये की गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन आज बेहद सीमित दायरे में कारोबार होता दिख रहा है. MCX पर चांदी का मई वायदा 65000 के नीचे कारोबार कर रहा है. इस हफ्ते की शुरुआत में चांदी 66300 के ऊपर थी, लेकिन आज हफ्ते के आखिर दिन ये 65000 के नीचे फिसल चुकी है. हफ्ते भर में चांदी 1300 रुपये टूट चुकी है.
इस हफ्ते चांदी की चाल
दिन चांदी (MCX – मई वायदा)
सोमवार 66331/किलो
मंगलवार 64972/किलो
बुधवार 65245/किलो
गुरुवार 64869/किलो
शुक्रवार 64974/किलो (ट्रेडिंग जारी)
बीते हफ्ते चांदी की चाल
दिन चांदी (MCX – मई वायदा)
सोमवार 67669/किलो
मंगलवार 66919/किलो
बुधवार 67227/किलो
गुरुवार 67747/किलो
शुक्रवार 67527/किलो
चांदी अपने उच्चतम स्तर से 15000 रुपये सस्ती
चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है. इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से 15000 रुपये सस्ती है. आज चांदी का मई वायदा 64970 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रहा है.
सर्राफा बाजार में सोना-चांदी
India Bullion and Jewellers Association यानी IBJA के मुताबिक सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में कल खास बदलाव देखने को नहीं मिला था. 10 ग्राम सोने का रेट 44880 रुपये था, जबकि बुधवार को 44886 रुपये था. हालांकि चांदी की कीमतों में ठीक ठाक गिरावट देखने को मिली थी. कल 1 किलो चांदी का रेट 64281 रुपये था, जबकि इसके एक दिन पहले रेट 65100 रुपये था.