Deserted roads in Indore milk and medicine shops were opened in the morning

इंदौर में सुनसान सड़कें, सुबह दूध और दवाई की दुकानें ही खुलीं नजर आईं

इंदौर| इंदौर में शनिवार रात 10 बजे से लाकडाउन लग गया है जो आज पूरे दिन लागू रहेगा। लाकडाउन में रविवार सुबह सड़कें सूनी नजर आईं, शहर में सिर्फ दूध और दवाई की दुकानें ही खुलीं। सुबह कुछ लोग अपने घरों के आस-पास दूध लेने और मार्निंग वाक पर भी निकले लेकिन उनकी संख्या आम दिनों के मुकाबले बहुत ही कम रही। शहर में लगा लाकडाउन सोमवार सुबह 6 बजे तक प्रभावशील रहेगा, इस दौरान सभी शहरवासियों को अपनी जिम्मेदारी निभाना है ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके।

आदेश का उल्लंघन किया तो होगी कार्रवाई
अगर आप सरकार या किसी सरकारी अधिकारी द्वारा कानूनी रूप से दिए गए आदेशों का उल्लंघन करते हैं या आपकी किसी हरकत से कानून व्यवस्था में लगे शख्स को नुकसान पहुंचता है, तो आपको कम से कम एक महीने की जेल या 200 रुपये जुर्माना या दोनों की सजा दी जा सकती है।

अगर आपके द्वारा सरकार के आदेश का उल्लंघन किए जाने से मानव जीवन, स्वास्थ्य या सुरक्षा, आदि को खतरा होता है तो आपको कम से कम 6 महीने की जेल या 1000 रुपये जुर्माना या दोनों की सजा दी जा सकती है।
इन्हें छूट रहेगी

  • सार्वजनिक परिवहन जैसे, बसों को शहर में आने व बाहर जाने की छूट।
    अस्पताल, दवाइयों की दुकानें खुलेंगी।
  • औद्योगिक इकाइयों के श्रमिकों, कर्मियों एवं गतिविधियों पर प्रतिबंध नहीं है।
  • औद्यौगिक इकाइयों के कच्चे माल और तैयार उत्पाद के परिवहन भी इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे।
  • चिकित्सा सुविधा और बीमार व्यक्तियों का परिवहन, एयरपोर्ट/ रेल्वे स्टेशन/ बस स्टैंड से आने जाने वाले यात्रियों, परीक्षा/प्रतियोगी परीक्षा जैसे पीएससी आदि के छात्रों को भी शहर में आने-जाने एवं परीक्षा में शामिल होने की छूट रहेगी।
    पीएससी परीक्षा में शामिल होने वाले प्रतियोगी छात्रों की सुविधा के लिए पीएससी कार्यालय की मांग अनुसार आवश्यक बसों को निर्धारित स्थानों पर एआइसीटीएसएल द्वारा चलाया जा सकेगा।
  • दूध की सप्लाई रविवार को सिर्फ सुबह 10 बजे तक की जा सकेगी।
    शहर में अंदर चलने वाली सिटी बसें।
  • चोइथराम, छावनी और लक्ष्मीबाई अनाज मंडी।
  • साथ ही फल/सब्जी के ठेले/दुकान, राशन की दुकान।
  • समस्त पेट्रोल पंप।
  • विभिन्न ट्रांसपोर्ट नगर जैसे लोहा मंडी, सियागंज, देवास नाका आदि।
  • समस्त क्लब, बगीचे आदि
  • पीएससी : प्रवेश पत्र दिखाकर जा सकेंगे परीक्षार्थी
  • पीएससी परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र रविवार को इंदौर आएंगे। इन परीक्षाओं का एडमिशन कार्ड दिखाकर विद्यार्थी पालकों के साथ खुद के वाहन या सार्वजनिक परिवहन बस/ट्रेन से बिना रोक-टोक आ-जा सकेंगे।

कलेक्टर से अनुमति लेकर हो सकेंगे विवाह कार्यक्रम

शहर में रविवार को लॉकडाउन के बावजूद विवाह हो सकेंगे, लेकिन इसके लिए संबंधित क्षेत्र के एसडीएम से अनुमति लेनी होगी। विवाह कार्यक्रम में वधू और वर पक्ष से 20-20 लोगों के अलावा 5 अन्य लोग के शामिल होने की अनुमति रहेगी। इसमें पुजारी आदि शामिल होंगे। इस मामले में कलेक्टर मनीष सिंह ने स्पष्ट किया है कि अनुमति के लिए नाम लिखित में देना होंगे। र दी।

Scroll to Top