Corona Daily update: 28,903 new cases of corona registered in the country, 188 patients lost their lives

कोरोना डेली अपडेट: देश में कोरोना के 28,903 नए मामले दर्ज, 188 मरीजों की गई जान

नई दिल्ली। देश में कोरोना के दैनिक मामलों में तेजी जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए डेली कोविड-19 बुलैटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 28,903 नए मामले दर्ज किए गए हैं। यह  कोविड-19 के दैनिक मामलों का इस साल का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इन नए मामलो के सामने आने के बाद अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 11,438,734 हो चुका है।

वहीं दूसरी ओर पिछले 24 घंटे में 188 मरीजों की इस खतरनाक वायरस से जान जा चुकी है।  जिसके बाद मृतकों का भी आंकड़ा बढ़कर 1,59,044 हो गया है। पिछले 24 घंटे में 17 हजार 741 मरीज इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। इसी के साथ देश में अब तक 11,045,284 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में सफल रहे हैं। इसके अलावा मौजूदा समय में देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2 ,34, 406 है। वहीं अब तक देश में 3,50,64,536 लोगों को कोरोना के खिलाफ वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

वहीं मध्य प्रदेश कि बात की जाए तो यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 817 नए मामले दर्ज किए गए हैं। प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2,70,208 तक पहुंच गई है। इस दौरान प्रदेश में वायरस से एक और व्यक्ति की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,891 हो चुकी है।

Scroll to Top