IND Vs ENG: First match of T20 series today; Know here when where and at what time will the match take place

IND Vs ENG: टी20 सीरीज का पहला मैच आज; यहां जानिए कब, कहां और कितने बजे होगा मुकाबला

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच चार टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज 12 मार्च से शुरू होने जा रहा है। सभी मुकाबले अहमदाबाद के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे। डे-नाइट मैच होने की वजह से टॉस भारतीय समयानुसार शाम साढ़े छह बजे और मैच ठीक 7:00 बजे से शुरू होगा। इससे पहले दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा चुकी है। इस सीरीज को भारत ने 3-1 से जीत लिया था। इंग्लैंड दुनिया की नंबर एक टी-20 है। दोनों टीम के बीच अब तक खेले 14 मैच में से सात मैच इंग्लैंड ने जीते हैं तो 7 में भारत को जीत हासिल हुई है। वहीं इस साल अक्तूबर में भारत में ही विश्व कप होना है।

टीम के बारे में जानिए-
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋ षभ पंत, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, राहुल तेवतिया, इशान किशन (रिजर्व विकेटकीपर)।
इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर, जेसन रॉय, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, मोइन अली, आदिल राशिद, रीस टॉपले, क्रिस जोर्डन, मार्क वुड, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, सैम बिलिंग्स, जॉनी बेयरस्टो और जोफरा आर्चर।

कहां देख सकते हैं मुकाबला?
इंडिया में होने वाले सभी मैचों के प्रसारण का अधिकार स्टार नेटवर्क के पास है। मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट 1 एचडी/एसडी और स्टार स्पोर्ट्स 3 एचडी/एसडी में होगा। डिजिटल माध्यम में मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी हॉटस्टार पर देखने को मिलेगी।

यह हो सकता है बल्लेबाजी का क्रम
टीम इंडिया से जुड़े सूत्रों के मुताबिक भारतीय पारी की शुरुआत के लिए रोहित शर्मा और लोकेश राहुल की जोड़ी अभी पहली पसंद मानी जा रही है। इसके पीछे धवन की तुलना में राहुल की बेहतर स्ट्राइक रेट बड़ी वजह है। धवन ने टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 128 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। वहीं, राहुल ने 144 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की है। रोहित की स्ट्राइक रेट 138 की है।

कप्तान विराट कोहली खुद नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं। ऐसे में वह आखिर तक टिक कर बल्लेबाजी कर सकते हैं। नंबर-4 पर ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है। इससे टॉप 4 में एक लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज की उपस्थिति भी हो जाएगी। नंबर 5 पर श्रेयस अय्यर खेल सकते हैं। हालांकि, टीम मैनेजमेंट जरूरत के हिसाब से अय्यर को नंबर 4 और पंत को नंबर 5 पर भी भेज सकता है।

नंबर 6 पर हार्दिक पंड्या का आना तय लग रहा है। वहीं, नंबर 7 पर दो स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर या अक्षर पटेल में से किसी एक को मौका मिल सकता है। नंबर 8 पर भुवनेश्वर कुमार और नंबर 9 पर दीपक चाहर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। नंबर 10 नवदीप सैनी और नंबर 11 युजवेंद्र चहल को मिल सकता है।

सीरीज के दौरान सपाट पिचों पर ढेरों पर बनने की संभावना है और ऐसे में भारतीय गेंदबाजों की राह आसान नहीं होगी। इंग्लैंड के आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने हाल में कहा था, ‘हमारे लिए यह शानदार मौका है कि हमें उन हालात में खेलने का मौका मिल रहा है जहां हमें विश्व कप खेलना है।’

Scroll to Top