Ileana Dikruz spoke openly on body shaming

इलियाना डिक्रूज ने बॉडीशेमिंग पर खुलकर बात की…

मुंबई : ग्लैमर वर्ल्ड बॉलीवुड में दमदार एक्टिंग के अलावा लुक्स बहुत मायने रखता है. अपनी लुक्स बनाए रखने के साथ साथ बॉडीशेप में रहने के लिए सेलिब्रिटी घंटों जिम में पसीना बहाते हैं.  इस शो इंडस्ट्री में टिके रहने के लिए कई तरह के पापड़ बेलने पड़ते हैं. कई बार ऐसा देखने में आया है कुछ सेलेब्स को बॉडीशेमिंग का शिकार होना पड़ता है.बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना इलियाना डिक्रूज (Ileana Dcruz) भी कई बार ऑनलाइन बॉडी शेमिंग का शिकार हो चुकी हैं. हाल ही में मीडिया से बात करते हुए इलियाना डिक्रूज ने इस मुद्दे पर खुलकर अपनी राय जाहिर की.

इलियाना डिक्रूज बॉडीशेमिंग को लेकर इतनी बार ट्रोल हुई हैं कि डिप्रेशन में भी रह चुकी हैं. हांलाकि इलियाना  लगातार स्ट्रगल करते हुए इससे बाहर निकलने में सफल रही हैं. हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए इलियाना ने बताया कि ‘आप किसी भी साइज में हों, आपका स्केल पर कोई भी नंबर क्यों न आए, आपको अपने अंदर हमेशा कमी दिखाई देगी.

कई बार ऐसा हुआ है कि ‘जब मैं खुद को मिरर में देखती थी तो निराश हो जाती थी. लेकिन अब एक बदलाव आया है कि मैं खुद से प्यार करना सीख रही हूं. अब सोचती हूं कि मेरे अंदर ऐसा कौन सा एक फीचर है, जो मुझे पसंद है और इसी नजरिए से खुद को देखते हुए प्यार करती हूं. मुझे लगता है कि जो लोग खुद में केवल कमियां देखते हैं, उन्हें एक बार यह जरूर ट्राई करके देखना चाहिए’.

इलियाना डिक्रूज का कहना है कि ‘जब आप अपने अंदर  सिर्फ कमियां देखते हैं तो अपनी बॉडी शेम आप खुद ही करते हैं , जिस दिन आप यह समझ जाएंगे कि इस दुनिया में कोई भी परफेक्ट नहीं होता है. तब आप खुद को लेकर पॉजिटिव सोचने लगेंगे’. वर्कफ्रंट की बात करे तो इलियाना डिक्रूज की अपकमिंग फिल्म ‘अनफेयर एंड लवली’ है.  इसके अलावा  ‘द बिग बुल’ में अभिषेक बच्चन के साथ दिखेंगी.

Scroll to Top