Shahnaz Gill is getting threats of acid attack, actress said- thank you

शहनाज गिल को मिल रही है एसिड अटैक की धमकियां, एक्ट्रेस बोलीं- शुक्रिया

मुंबई। रिएलटी शो ‘बिग बॉस 13’ से लोगों के दिल में जगह बनाने वाली शहनाज गिल  इन दिनोें सुर्खियों में है। वजह उनको मिली एसिड अटैक की धमकियां। जी हां एक्ट्रेस को धमकियां मिल रही हैं। लेकिन शहनाज इससे बिल्कुल भी नहीं डर रही हैं। बल्कि वो ऐसे लोगोें को शुक्रिया अदा करना चाहती हैं। उनका कहना है कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

शहनाज गिल अक्सर अपने ट्विटस और म्युजिक एल्बम के लिए सुर्खियोें में रहती है। सोशल मीडिया पर उनके कई मॉर्फ्ड वीडियोज इन दिनों शेयर किए जा रहे हैं। इस पर शहनाज का रिऐक्शन सामने आया है। उन्होनें एक इंटरव्यू में कहा कि कि वह ऐसी धमकियों से डरती नहीं हैं। शहनाज ने इस दौरान कहा, मैं उन लोगों को बधाई देना चाहती हूं जो ये सब कर रहे हैं। इससे मुझे फर्क नहीं पड़ रहा बल्कि सिंपथी ही मिल रही है। लोग मुझे और प्यार कर रहे हैं।

शहनाज आगे कहती हैं कि अगर वे किसी के बारे में कुछ नेगेटिव कहेंगे तो ये उस इंसान के लिए पॉजिटिव हो जाता है क्योंकि इससे सहानुभूति मिलती है। इन दिनों शहनाज कई म्यूजिक वीडियोज में दिखाई दे रही हैं। हाल ही में उनकी रैपर बादशाह के साथ नई वीडियो रिलीज हुई है।

Scroll to Top