Mother-in-law relationship is no different, time to walk together

सास-बहू का रिश्ता अलग नहीं,साथ चलने का समय…

मुझे टीवी इंडस्ट्री में 20 साल से भी ज्यादा हो गए है। ऐसे में बहुत सारी जिम्मेदारियां भी महसूस होती है। इन सबका क्रेडिट मेरे सीरियल संजीवनी को जाता है जहां से मेरी फेन फॉलोविंग बढ़ी। अब मैं नए चैनल और नए शो ‘हमकदम’ के जरिए आ रहीं हूं। इसके जरिए ऐसी समझ हम सोसाइटी में देना चाहते हैं कि एक सास और बहू भी सहेलियां बन सकती हैं। यह कहना था, जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस गुरदीप कोहली का, जो अपने नए शो ‘हमकदम’ के प्रमोशन के लिए भोपाल पहुंची थी।

स्टोरी टेलिंग अहम हुई है

एक्ट्रेस गुरदीप ने बताया कि 20 साल में टीवी इंडस्ट्री में बहुत चैंजेस हुए हैं। अब स्टोरी टेलिंग में बदलाव आया है। वहीं मैंने हमेशा से सीरियल्स में वो सास देखी है जो ताने मारती है और बहू अगर कुछ कहना चाहती है वो कह नहीं पाती है। अब स्टोरी अच्छी बनने लगी है जो आॅडियंस को भी पसंद आएगी।

लॉकडाउन में देखा सास बहू के रिश्तों को… लॉकडाउन के दौरान सीरियल्स से हटकर देखें तो रियल लाइफ में बहुत कुछ अलग देखने को मिला है। उस समय मैंने अपनी ही सोसाइटी में देखा कि सास-बहू दोनों मिलकर टिफिन सेंटर चला रहीं थीं। कोई अचार डाल रहे थे, तो कुछ जरूरतमंदों को मिलकर मदद कर रहे थे। इस तरह की प्रोग्रेसिव सास का मतलब यह नहीं होता कि सिर्फ आॅफिस में ही काम करना होता है।

कहानी करेगी प्रेरित

निमकी मुखिया से महिला सशक्तिकरण का संदेश देने वाली एक्ट्रेस भूमिका गुरंग ने गुरदीप कोहली के साथ अब सास-बहू के रिश्ते को वास्तविक रूप से परिभाषित किया है। उन्होंने बताया कि इन सबसे हटकर एक नई कहानी के साथ हमकदम दो महिलाओं की कहानी है, जो एक असाधारण, अभूतपूर्व स्थिति में एक-दूसरे का सहयोग करती हैं।

Scroll to Top