NASA took photos of the defeat of space

नासा ने ली अंतरिक्ष के हार की फोटो…

वॉशिंगटन। अमेरिकी की स्पेस एजेंसी ‘नासा’ अंतरिक्ष में हो रहीं ऐसी घटनाओं पर नजर रखती है, जो किसी अजूबे से कम नहीं लगती हैं। हाल ही में इंस्टाग्राम पर एजेंसी ने ऐसी तस्वीर शेयर की, जिसे अब ‘खगोलीय जेवरात’ की संज्ञा दी जा रही है। इसे देखकर सोशल मीडिया पर लोग अपनी सांसें थामने को मजबूर हैं। यह तस्वीर नासा के हबल टेलिस्कोप से ली गई है और इसमें धरती से 15 हजार लाइट इयर दूर स्थित नेकलेस नेब्यूला दिख रहा है। हबल की ओर से तस्वीर शेयर करते हुए इसे कॉस्मिक जूलरी स्टोर बताया गया। शेयर किए जाने के बाद से आनलाइन इसे खूब पसंद किया जा रहा है और लाखों लोग इसे लाइक कर चुके हैं।

सितारे फटने से बनता है नेब्यूला

नासा के मुताबिक किसी सितारे के फटने के बाद नेब्यूला बनता है। तस्वीर में दिख रहा रिंग जैसा आकार 12 ट्रिलियन मील में फैला है। सितारे के फटने से होने वाले विस्फोट में गैसें निकलती हैं जो इकट्ठा होकर ग्लो करती हैं और किसी हार में लगे हीरों जैसी दिखती हैं। नेब्युला असल में अंतरिक्ष में विशालकाय बादल होता है, जो धूल और गैस से बना होता है। कुछ नेब्युला मरते हुए तारों के फटने से निकलने वाले गैस और धूल से बनता है जैसे सुपरनोवा। वहीं कुछ नेब्युला ऐसे क्षेत्र होते हैं, जहां तारे बनते हैं यानी तारे का जन्मस्थल होते हैं।

Scroll to Top