नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार सुबह 11 बजे अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देश को संबोधित करेंगे। लेकिन इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अप्रत्यक्ष रूप से वार किया है। हर महीने के आखिरी रविवार को होने वाले रेडियो कार्यक्रम से पहले राहुल गाँधी में कटाक्ष कर बोला है कि हिम्मत है तो किसान की और नौकरी की बात कीजिए।
राहु्ल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ‘हिम्मत है तो करो- किसान की बात, जॉब की बात।’ उनका यह तंज उस समय सामने आया है जब किसान कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं वहीं युवा सोशल मीडिया पर लगातार रोजगार से जुड़े मुद्दे उठा रहे हैं। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री अपने इस 74 वें संबोधन में देश में बढ़ते कोरोना के मामले और वैक्सीनेशन के तीसरे फेज को लेकर चर्चा कर सकते हैं।
हिम्मत है तो करो-#KisanKiBaat #JobKiBaat
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 28, 2021