Amitabh Bachchan's health deteriorates: surgery to be done soon information given on social media

अमिताभ बच्चन की तबीयत बिगड़ी: जल्द होगी सर्जरी, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

मुंबई। बॉलीवुड के बिग बी यानी कि अमिताभ बच्चन के फैंस के लिए एक परेशान करने वाली खबर है। अमिताभ बच्चन की तबीयत इन दिनों ठिक नहीं है। बात सर्जरी तक पहुंच गई है। इस बात की जानकारी खुद अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर दी है।

बिग बी सोशल मीडिया पर काफी एक्टीव रहते हैं। वे खुद का ब्लॉग भी लिखते हैं। इसी के जरिए उन्होनें तबीयत बिगड़ने की जानकारी दि है। 78 वर्षीय अभिनेता ने शनिवार को अपने ब्लॉग में लिखा कि मेडिकल कंडिशन… सर्जरी… मैं लिख नहीं सकता।

इसके अलावा कोई भी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। अमिताभ बच्चन का ये ब्लॉग देखने के बाद उनके फैंस में हलचल मच गई है। फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआओं के साथ सवाल पूछ रहे हैं। लेकिन अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि उनकी ये सर्जरी किस चीज की है और कब होगी।

इससे पहले बच्चन ने अपने एक ट्वीट में लिखा था- ‘कुछ जरूरत से ज्यादा बढ़ गया है। कुछ काटने पर सुधरने वाला है। जीवन काल का कल है ये, कल ही पता चलेगा कैसे रहे वे’ वर्क  फ्रंट कि बात की जाए तो ब्रह्मास्त्र, झुंड, चेहरे, मे-डे जैसी फिल्मों में महानायक जल्द ही नजर आएंगे। बीते 15 फरवरी को अमिताभ बच्चन को फिल्म इंडस्ट्री में पूरे 52 साल हो गए। 15 फरवरी साल 1969 में अमिताभ बच्चन ने फिल्मों की दुनिया में पहला कदम रखा था।

Scroll to Top