प्रिया प्रकाश वारियर जल्द ही तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में नजर आने वाली हैं। वह फिल्म ‘क्रैक’ से तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म की शूटिंग तेजी से फाइनल की जा रही है। इसी बीच खबर है कि फिल्म के गाने की शूटिंग करते हुए प्रिया प्रकाश घायल हो गई हैं। उनके साथ एक हादसा हो गया है। हादसे में उनके सिर में चोट लगी है हालांकि वह एकदम ठीक है। इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर करते हुए दी है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रिया प्रकाश लिखा, ‘यह जिंदगी किस तरह से मुझे धराशायी करती है, उसकी एक झलक है, और मैं हर बार खड़ी होती हूं और पूरे भरोसे के साथ आगे बढ़ती हूं।’ उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram